दिल्ली की सेवा बस्ती में भयंकर आग, यूपी के तीन लोग जिंदा जले, 10-10 मुआवजे का ऐलान | Three people died fire in Anand Vihar Seva Basti Delhi CM Rekha Gupta announced compensation Rs 10 lakh each

    0
    12

    डीसीपी शाहदरा ने दी ये जानकारी

    इस मामले में डीसीपी (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा “दिल्ली अग्निशमन सेवा को मंगलवार सुबह 2:22 बजे एक संकट कॉल मिली और उसने तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह 2:50 बजे तक काबू पा लिया गया। हमने आनंद विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की है। घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।”

    यूपी के औरैया के रहने वाले थे तीनों मृतक

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली के आनंद विहार स्थित सेवा बस्ती में हुए अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें 30 साल के जग्गी, 40 साल के श्याम सिंह और 37 साल के कांता प्रसाद शामिल हैं। ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले थे। यह सभी यहां रहकर मजदूरी का काम करते थे। आग लगने के कारण झोपड़ी के अंदर दम घुटने से इनकी मौत हुई है।”

    यह भी पढ़ें

    मेरे पति को नाबालिग लड़कियां पसंद हैं…18 साल की पत्नी ने 15 साल की किशोरी की पति से कराई शादी, हैरान कर रहा मामला

    पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले लोग इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) में काम करते थे। मंगलम रोड पर डीडीए प्लॉट के पास स्थित अस्थायी टेंट में रहते थे। उन्होंने कथित तौर पर टेंट को जलाने के लिए कूलर स्टैंड पर रखे डीजल के एक छोटे कंटेनर का इस्तेमाल किया। वहीं पुलिस को दिए बयान में स्‍थानीय निवासी नितिन ने बताया “रात करीब 2 बजे श्याम सिंह की नींद खुली तो उसने आग लगी देखी। इस दौरान श्याम सिंह ने टेंट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। हालांकि आग तेज होने पर मैं भागने में सफल रहा, लेकिन बाकी तीन लोग आग की लपटों में फंस गए।”

    टेंट के अंदर गैस सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी

    पुलिस सूत्रों की मानें तो सेवा बस्ती में बने टेंट के अंदर अग्निकांड के दौरान एक गैस सिलेंडर भी फटा। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान श्याम और कांता के पिता रामपाल ने सवाल उठाया है कि एक व्यक्ति आग से कैसे बच गया। जबकि तीन अन्य जलकर मर गए। सूत्रों की मानें तो रामपाल भी उसी अस्थायी तंबू में रहता था, लेकिन रात में खाना खाने के बाद रामपाल बाहर चला गया। पुलिस ने नितिन और रामपाल के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि डीजल कंटेनर की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की तलाश की जा रही है।

    Fire in Anand Vihar Seva Basti: अग्निकांड में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा, सीएम रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

    सीएम रेखा गुप्ता ने किया मुआवजे का ऐलान

    दूसरी ओर दिल्ली के आनंद विहार में आग लगने से तीन लोगों की मौत की खबर से शासन और प्रशासन तक खलबली मची है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इसका संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा “दिल्ली के आनंद विहार स्थित सेवा बस्ती में आग लगने से तीन लोगों की मृत्यु की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें। दिल्ली सरकार की ओर से जिला प्रशासन को 10-10 लाख रुपए पीड़ित परिवार, को मुआवज़ा देने का आदेश दिया है।”

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here