दल्ली चौक से मधु चौक तक डेढ़ किमी पर सड़क और डिवाइडर का होगा निर्माण | राजस्व विभाग करेगा सर्वे

Homehigh courtChattisgarh High Courtदल्ली चौक से मधु चौक तक डेढ़ किमी पर सड़क और डिवाइडर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

11 मीटर चौड़ी होगी सड़क, बीच में बनेगा डिवाइडर

दल्ली चौक से मधु चौक तक सड़क 11 मीटर चौड़ी होगी। लोक निर्माण विभाग की बात करें तो जहां जगह कम पड़ेगी, वहां अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने गुमटी मालिकों व दुकानदारों को समय दिया जाएगा। राजस्व विभाग की सर्वे रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें

water crisis : भू-जल स्तर गिरने से गहराने लगा पेयजल संकट, नल-जल कनेक्शन से निकल रही हवा

डिवाइडर के दोनों ओर 5.50-5.50 मीटर बनेगी सड़क

सड़क के बीचोबीच डिवाइडर निर्माण के बाद दोनों ओर सड़क की कुल चौड़ाई 5.50-5.50 मीटर रहेगी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मार्ग से लगे दुकानदारों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। जिनकी दुकानें ज्यादा बढ़ी है या जहां सड़क निर्माण में जगह की कमी आएगी, उसे जरूरत के हिसाब से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

नेशनल हाइवे पर डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट नहीं होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

डिवाइडर में लगेगी स्ट्रीट लाइट

सड़क पर डिवाइडर बनेगा, उसके बीच में स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी। जहां चौक है, वहां हाईमास्ट लाइट भी लगेगी, जिससे शहर का आभास भी होगा। वर्तमान में बालोद जिला मुख्यालय है, लेकिन अहसास नहीं होता कि यह जिला मुख्यालय है।

डिवाइडर बनने से रुकेगी दुर्घटनाएं

डिवाइडर बनने से दुर्घटनाएं काफी हद तक रुकेगी। साथ ही एक शहर का आभास भी होगा। लोग चाह रहे हैं कि यह काम जल्द शुरू हो। जब इसकी स्वीकृति हुई तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था।

टेंडर प्रक्रिया चल रही है

लोक निर्माण विभाग के ईई पूर्णिमा कौशिक ने कहा कि दल्ली चौक से मधु चौक तक सड़क और डिवाइडर निर्माण होगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है। राजस्व विभाग जमीन उपलब्ध कराएगा, आखिर कितनी जमीन आ रही है। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon
What would make this website better?

0 / 400