थाने का चौकीदार लूट का निकला मास्टर माइंड, नकली नोट का लालच देकर किया एक लाख की ठगी

HomeIndiaUttar Pradeshथाने का चौकीदार लूट का निकला मास्टर माइंड, नकली नोट का लालच...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

यह भी पढ़ें

देवरिया में युवक की हत्या से सनसनी, पार्टी के बहाने ले जाकर चाकुओं से गोदा

दो लाख के नकली नोट देने के बहाने पीड़ित से लूटे एक लाख

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखनाथ इलाके के चकसा हुसैन पचपेड़वा निवासी खुशवंत, जो प्लंबर का काम करता है, गीडा इलाके में काम के दौरान प्रेमचंद्र से मिला। प्रेमचंद्र ने उसे असली एक लाख रुपये के बदले दो लाख नकली रुपये देने का लालच दिया। विश्वास दिलाने के लिए उसने असली पांच सौ रुपये के नोट को नकली बताकर सैंपल के तौर पर दिया। खुशवंत ने एक जनवरी की शाम खानीपुर अंडरपास, खजनी रोड पर प्रेमचंद्र से मुलाकात की। बातचीत के दौरान नकाबपोश बदमाश पहुंचे और और पुलिस का भय दिखाकर खुशवंत से एक लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए।

पैसा वापस न मिलने पर पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

लूट की वारदात के बाद जबà पीड़ित खुशवंत को प्रेमचंद ने पैसा नहीं दिया तो खुशवंत ने गीडा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।पुलिस जांच में चौकीदार प्रेमचंद्र की साजिश का पर्दाफाश हुआ। प्रेमचंद्र और रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। चौकीदार प्रेमचंद्र के खिलाफ सरकारी पद का दुरुपयोग और धोखाधड़ी के आरोप में अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है।SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कीà जा रही है।



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon