ट्रेन की स्पीड में दौड़ती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर-200 किमी.की जानदार रेंज, कीमत जानते हैं आप?

HomeBlogट्रेन की स्पीड में दौड़ती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर-200 किमी.की जानदार रेंज,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

देश के हर शहर में Electric Scooter मार्केट में तेजी से इजाफा हुआ है। इस समय मार्केट में स्पेशल फीचर्स, बेहतर कीमत और शानदार रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी जानदार स्पीड तथा लंबी रेंज के लिए पॉपुलर है।

दोस्तों, यह बताने की जरूरत नहीं है कि इन दिनों भारत के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धूम मची है। देश के हर शहर में Electric Scooter मार्केट में तेजी से इजाफा हुआ है। इस समय मार्केट में स्पेशल फीचर्स, बेहतर कीमत और शानदार रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। इस स्टोरी में हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी जानदार स्पीड तथा लंबी रेंज के लिए पॉपुलर है। यदि आप हाई स्पीड के शौकीन हैं और इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदना चाहते हैं तो एक पल की देरी किए बगैर इस Electric Scooter के फीचर्स को अच्छी तरह से जान लें, उम्मीद हैं यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

ओला एस1

भारत का सबसे ज्यादा स्पीड में दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है ओला एस1, बता दें कि Ola S1 की टॉप स्पीड रेंज 181 किलोमीटर है। इतना ही नहीं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Electric Scooter ओला एस1 की एवरेज स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है। ओला एस1 के टॉप वेरिएंट S1 Pro की एक्स शोरूम में कीमत तकरीबन 1.40 लाख रुपए है। मौजूदा समय में ओला एस1 संभवत: देश का सबसे अधिक फीचर्स लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 

सिंपल वन (Simple One) 

ओला एस1 के बाद भारत का दूसरा सबसे ज्यादा स्पीड में दौड़ने वाले Electric Scooter का नाम Simple One है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सिम्पल वन की टॉप स्पीड  105 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में 5kWh का बैटरी पैक है। कंपनी के मुताबिक सिंपल वन महज 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। 

एथर 450X 

टॉप स्पीड के मामले में Electric Scooter Ather 450X तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। इसमे 7 kWh बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, जो 146 km की रेंज प्रदान करता है। एक्स शोरूम इसकी कीमत 1.28 लाख रुपये से शुरू होती है।  

ओकिनावा ओखी-90 (Okinava Okhi90) 

इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी90 की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर में  3.6 किलो वाट की बैटरी पैक है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर की रेंज देती है। एक्स शोरूम में Okinava Okhi90 की कीमत 1.85 लाख रुपए है, इस सूची में यह सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। 

Hero vida V1

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड लिस्ट में सबसे आखिरी और पांचवा नाम Hero Vida V1 का है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है। इस स्कूटर में हाइब्रिड बैटरी सेटअप है, जो पूरी तरह से एक रिमूवेबल और एक फिक्स है। इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 165 किमी की रेंज देता है। एक्स-शोरूम में  Hero Vida V1 की कीमत 1.28 लाख रुपए से शुरू होती है।

#electric scooter  #runs #speed #train #powerful range # Ola S1 #price # Simple One # Ather 450X           # Okinava Okhi90 # Hero vida V1 #top speed #ex show room price #range

RATE NOW
wpChatIcon