जब मुख्यमंत्री की बहन से मिलीं प्रधानमंत्री की बहन

    0
    119

    आज हम अपना वीडियो एक खास तस्वीर से शुरू कर रहे हैं…ये तस्वीर क्यों इतनी खास है और इस तस्वीर में कौन-कौन से लोग हैं…इस बारे में भी हम विस्तार से बताएंगे…ये तस्वीर कहां की है…ये जानने से पहले आप ये जान लें कि इस तस्वीर में कौन-कौन हैं…इस तस्वीर में वो दो बहनें हैं जो भले ही टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहती हों लेकिन इनके भाइयों को हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया जानती है या यूं कहें कि पूरी दुनिया में उनका डंका बजता है…

    ये तस्वीर उस समय की है जब हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से मुलाकात की…जी हां…आप सही सुन रहे हैं…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख भाई मोदी के साथ उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची थीं…इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से उनकी चाय की दुकान पर जाकर मुलाकात की…जो नीलकंठ महादेव मंदिर से थोड़ी ही दूर पर है…तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से CM योगी की बहन PM मोदी की बहन का स्वागत कर रही हैं…

    चाय की दुकान पर प्रधानमंत्री की बहन ने शशि पयाल से विस्तार से बातचीत की…बसंती बेन ने सीएम योगी की बहन से हाल चाल पूछा…साथ ही घर के अन्‍य सदस्‍यों का भी हाल जाना…बातचीत के दौरान वो दोनों काफी खुश दिख रही थीं…परिवार के सदस्य की तरह दोनों ने एक दूसरे से बात की…तस्वीरों में देखकर ऐसा लग रहा था मानों दोनों सुख-दुख की साथी हों…CM योगी की बहन शशि ऋषिकेश के पास कोठार गांव में चाय की दुकान चलाती हैं…इन दोनों की तस्वीरें देखकर कोई कह नहीं सकता कि देश के दो बड़े नेताओं की बहनें हैं…तस्वीर में दोनों बड़ी ही सादगी से एक-दूसरे से मिलती नजर आ रही हैं 

    आपको बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी आदित्यनाथ चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं…घर का हाल चाल जानने के बाद बसंती बेन ने शशि देवी के साथ बिताए पल को कैमरे में कैद कर लिया…दो बहनों की इस मुलाकात की हर ओर चर्चा है…सोशल मीडिया पर भी ये तस्वीरें छाई हुई हैं…
    प्रधानमंत्री मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख भाई मोदी के साथ श्रावण मास में नीलकंठ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन और पूजन के लिए पहुंची…इस दौरान उन्होंने मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर परिवार और देश की सुख-समृद्धि की कामना की…प्रधानमंत्री की बहन बसंती बेन अपने पति और साथियों के साथ ब्रह्मपुरी के श्रीराम तपस्थल आश्रम में पहुंच कर महामंडलेश्वर दयाराम दास से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया…ऋषिकेश भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह इस यात्रा में पूरे समय उनके साथ रही…उन्होंने ने बताया कि बसंती बेन के साथ बिताए पल उनके लिए यादगार हैं…

     #modisister #yogisister #pmmodi #cmyogi #sisters

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here