चीन की रियल स्पाइडर गर्ल, बिना किसी सहारे दीवारों से लटक जाती है यह बच्ची

    0
    129

    दोस्तों, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें  तकरीबन 8 साल की एक बच्ची बिना किसी सपोर्ट के दीवार पर चढ़ जाती है और फिर मकड़ी की तरह दीवार से चिपक भी जाती है। दरअसल यह वीडियो चीन का है, ऐसे में लोग इस बच्ची को रियल स्पाइडर गर्ल कह रहे हैं। अपनी इसी सुपरपॉवर की बदौलत यह 8 वर्षीय लड़की सुर्खियों में बनी हुई है। 

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 8 साल की यह लड़की बहुत ही आसानी से छत से चिपकर और कभी दीवार पर चढ़कर टीवी देखती है। चीन के इस वीडियो कंटेट में दिखने वाली इस बच्ची ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है।

    चीन की इस 8 वर्षीय बच्ची का यह वीडियो 9 जुलाई को शेयर किया गया था। वीडियो में आप बच्ची दीवार से लटकर टीवी देखते हुए आसानी से देख सकते हैं। चीन के इस वीडियो को बच्ची की मां ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से ही इस लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह बच्ची स्पाइडर मैन की तरह स्टंट करते हुए नजर आ रही है। 

    C:\Users\LENOVO\Desktop\spider girl1.JPG

    वीडियो में वायरल हो रही लड़की की मां के मुताबिक ये लोग चीन के कोस्टल इलाके के रहने वाले हैं। लड़की की मां का कहना है कि इस इलाके में दीवारों पर नमी ज्यादा रहती है, ऐसे में बच्ची टाइल्स की ग्रिप में आसानी से चिपक जाती है। 

    हांलाकि वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि चूंकि बच्ची का वजन कम और टाइल्स की बनावट ऐसी है जिससे वह आसानी से दीवार पर चढ़ जा रही है। एक यूजर ने लिखा है कि इस बच्ची को कहीं मकड़ी ने तो नहीं काटा है?

    #VIDEOVIRAL #RealSpiderGirl  #China  #hangsfromthewalls

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here