चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूदा यात्री, जीआरपी ने पकड़कर तलाशी ली तो मिला ‘खजाना’ | mp news Passenger caught with 30 kg of silver at railway station

0
5

जीआरपी ने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे महाकौशल एक्सप्रेस दिल्ली से आकर प्लेटफॉर्म एक पर खड़ी हुई। पांच-दस मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब जबलपुर तरफ जाने लगी तो एसी थर्ड कोच से एक युवक दो पिठ्ठू बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर कूदा। प्लेटफॉर्म पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शंका हुई कि ट्रेन जब खड़ी थी तब यात्री क्यों नहीं उतरा, जब यात्री को रोकर पूछा तो उसके चेहरे से हवाईयां उड़ने लगीं। संदेह होने पर उसे चौकी ले जाया गया जहां दोनों बैग की तलाशी लेने पर चांदी और आभूषण मिले।

यह भी पढ़ें

एमपी में फिर पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई…


पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज सोनी निवासी चौक बाजार मंडी रामदास गली कंश मथुरा थाना गोविनन्द नगर जिला मथुरा यूपी का होना बताया। उसके पास चांदी व आभूषण के बिल नहीं थे। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि सतना के सराफा बाजार में कुछ एजेंट ब्लैक में चांदी बेच जाते हैं। पहले भी इसी तरह सोने-चांदी के साथ मथुरा के एजेंट पकड़े गए हैं। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here