घोर कलयुग! बहन बनती भाई की बीवी और भतीजी की मांग भरता चाचा? यूपी में सीएम विवाह योजना से पैसे ऐंठने की कोशिश

HomeTrendingघोर कलयुग! बहन बनती भाई की बीवी और भतीजी की मांग भरता...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

<p style="text-align: justify;">सीएम योगी के उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो आपको भी हैरान कर देंगे. दरअसल, राज्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चल रही है. इस योजना का फायदा उठाने के लालच में एक भाई-बहन और एक चाचा-भतीजी ने आपस में शादी करने की कोशिश की. दोनों मामले यूपी के मुरादाबाद जिले के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत शादी करने वालों को 35 हजार रुपये और अन्य तोहफे दिए जाते हैं. ऐसे में एक युवक ने अपनी ही बहन से शादी करने की कोशिश की तो एक शख्स अपनी ही भतीजी को बीवी बनाने के लिए तैयार हो गया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ऐसे सामने आया मामला</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, दोनों ही मामले उस वक्त सामने आए, जब उन्होंने इस स्कीम के तहत शादी के लिए आवेदन किया. माना जा रहा है कि उनका मकसद स्कीम के तहत मिलने वाले पैसे और तोहफे हासिल करना था. अधिकारियों ने जब मामले की जांच की और उन्हें पारिवारिक रिश्तों में ही शादी करने के मामले सामने आए. इस तरह के मामलों ने अधिकारियों को हैरान कर दिया.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>लोगों को नहीं हो रहा भरोसा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि फ्रॉड की जानकारी मिलते ही इन आवेदनों को खारिज कर दिया गया. वहीं, पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, इस तरह के मामलों की जानकारी मिलने के बाद योजना से जुड़े अधिकारियों और आम लोगों को यह भरोसा नहीं हो रहा है कि चंद रुपयों के लिए कोई इतना भी नीचे गिर सकता है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>मुरादाबाद में इतने जोड़ों के शादी करने का अनुमान</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">माना जा रहा है कि सिर्फ मुरादाबाद में ही इस योजना के तहत इस साल 3451 जोड़े शादी करेंगे. दरअसल, इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना है. हालांकि, इस स्कीम के तहत अब तक 8519 आवेदन मिल चुके हैं. सरकारी अधिकारी लगातार आवेदनों की जांच कर रहे हैं और इस तरह के फ्रॉड को पकड़ रहे हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स ने कर दी धरती खत्म होने की मांग</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">चंद रुपयों के लिए बहन और भतीजी को बीवी बनाने की कोशिश के मामले की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी गुस्से में नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि यह तो घोर कलयुग की निशानी है. इससे ज्यादा बुरा दौर देखने से पहले इस धरती को खत्म हो जाना चाहिए. दूसरे यूजर का कहना था कि लोग नीचता पर उतर आए हैं. पैसों के लिए भाई अपनी ही बहन से शादी करने के लिए तैयार है तो इससे घृणित कुछ भी नहीं हो सकता. इस मामले ने तो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को ही दागदार कर दिया है. एक अन्य यूजर का कहना था कि चाचा के लिए भतीजी उसकी बेटी के बराबर होती है और यह शख्स को उसे ही बीवी बनाने में लग गया. ऐसे लोगों को तो तुरंत जेल में डाल देना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/trending/coimbatore-man-brings-80000-in-coins-as-alimony-for-wife-netizens-remember-atul-subhash-nikita-singhania-case-2846172">काश! अतुल सुभाष ने आजमाई होती यह ट्रिक… बीवी ने गुजारा भत्ता मांगा तो 80 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा पति</a></strong></p>



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon