मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही गंगासागर में मेले की तैयारियां तेज हो गई। कोलकाता के बाबूघाट तथा सागरद्वीप में शिविरों का उद्घाटन होने लगा है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार महानगर की लगभग 70 सामाजिक संस्थाएं गंगासागर में स्नान के लिए पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए अस्थाई शिविर लगाएंगी।