शाहजहांपुर : पिछले कुछ दशकों से भारत की खेती में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. भारतीय कृषि व्यवस्था में अब मशीनों का इस्तेमाल बढ़ा है. जो काम कई मजदूर घंटों में करते थे अब वो काम मशीन से चंद मिनट में निपट जाता है और किसानों को फसलों से अच्छा उत्पादन भी मिलता है. खास बात यह है कि कई कंपनियों के छोटे ट्रैक्टर आ जाने से अब छोटे किसानों को भी खेती करना आसान हो गया है. छोटे ट्रैक्टर कम जगह में काम करने के लिए बेहद ही उपयोगी हैं. खासकर जिन किसानों के पास खेत कम है या फिर वह बागवानी और सब्जियां उगाते हैं तो उन किसानों के काम ये छोटा ट्रैक्टर और भी आसान कर देता है. एस्कॉर्ट कंपनी का पावरट्रैक यूरो-30 भी बेहद ही कारगर ट्रैक्टर है जो कई खास फीचर्स की वजह से किसानों के लिए पहली पसंद बना हुआ है.
शाहजहांपुर में पॉवरट्रैक के ऑथराइज्ड डीलर के मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि पॉवरट्रैक यूरो-30 ट्रैक्टर एमपीटी (मल्टी पर्पज ट्रैक्टर) ट्रैक्टर है जो की कई अलग-अलग कामों को करने के लिए बेहद ही उपयोगी है. इस ट्रैक्टर से किसान जुताई करने के साथ-साथ माल ढुलाई का भी काम कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर छोटी ट्राली से संकरी गलियों में सामान ले जाने के लिए काफी कारगर है. खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर 6 फीट तक के रोटावेटर और डिस्क हैरो को चलाने के लिए भी कारगर है. इस ट्रैक्टर से छोटे किसान कम लागत में आसानी से खेती कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर सब्जियां और बागवानी करने वाले किसानों के लिए उपयोगी है.
पावरट्रैक यूरो 30 के फीचर्स
पावरट्रैक यूरो 30 में 1840 cc के साथ 21.25 kW (30 HP) इंजन लगाया गया है, जो इसे एक आइडियल 2-IN-1 यानि कि बागवानी और माल ढुलाई वाला ट्रैक्टर बनाता है. साथ ही, इसमें 18.76 kW (25.5 HP) का PTO पावर, जिससे PTO चलित उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं. पावरट्रैक यूरो 30 को AVL टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है जो डीजल की बचत के साथ ज्यादा काम करता है.
बागवानी के लिए बेहद उपयोगी
यूरो 30 का डायमेंशन साइज खासतौर पर बागवानी करने वाले किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इस ट्रैक्टर का वजन 1310 किलो ग्राम और चौड़ाई 1135 mm है, 1640 mm व्हील बेस, 300 mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 2.61 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ, यह रो-क्रॉप खेती करने के लिए भी कारगर है.
ज्यादा वजन उठाने में सक्षम
पावरट्रैक यूरो 30 ट्रैक्टर में सर्वश्रेष्ठ हेवी Sensi 1 लिफ्ट के साथ काम करता है. जिसकी क्षमता 1000 kg है. पावरट्रैक यूरो 30 ट्रैक्टर को 8+2 फुल्ली कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ बनाया गया है, जिससे गियर को आगे-पीछे करना बहुत आसान हो जाता है. साथ ही, गियर बॉक्स लंबे समय तक नए जैसा बना रहता है. वहीं, इसका स्टाइलिश और आरामदायक डिजाइन लंबे समय तक काम करने की किसानों को सहूलियत देता है. पावरट्रैक यूरो 30 ट्रैक्टर बागवानी में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण और छोटी ट्रॉली को चलाने के लिए उपयोगी है. यह ट्रैक्टर अपने दमदार इंजन के साथ स्प्रेयर, रोटावेटर, कल्टीवेटर और ट्रॉली जैसे उपकरणों को आसानी से चलाता है.
मात्र इतनी है कीमत
खास बात यह है कि इसको पावर सेवर डीजल टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है. यह ट्रॉली पर माल ढुलाई करते समय 1 से 1.5 लीटर प्रति घंटा डीजल की खपत करता है. खेत में 6 फीट का रोटावेटर चलाते समय 3 से 3.25 लीटर और डिस्क हैरो चलाते समय 3 लीटर प्रति घंटे डीजल की खपत करता है. पावर ट्रैक 30 यूरो ट्रैक्टर की कीमत महज 5.05 लाख रुपए है. जिसे छोटे किसान आसानी से खरीद सकते हैं.
जीपीएस से नहीं होगा चोरी का डर
पॉवरट्रैक यूरो 30 ट्रैक्टर के चोरी होने का भी कोई डर नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसमें जीपीएस इंस्टॉल किया है. जिससे किसान घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर ट्रैक्टर की लोकेशन देख सकते हैं, कि ट्रैक्टर कौन से खेत में काम कर रहा है या फिर ट्रैक्टर कहां चल रहा है.
Tags: Auto News, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:50 IST