क्या Sandeshkhali की महिलाओं को कभी  न्याय मिल पाएगा ?

0
110
Sandeshkhali

क्या बेंगोल से कभी सकारात्मक खबरेंभी आएंगी ?

Sandeshkhali की  इन घटनाओं ने एक बार फिर सत्ताधारी दाल का चेहरा बेनकाब कर  दिया है, राज्यपाल के अनुसार यह पूरा मामला बेहद दुखद  और अंदर तक हिला देने वाला है

आखिर दोषियों की गिरफ्तातरी  कब  तक होगी ? 

पश्चिम बेंगोल के सीमान्त द्वीप Sandeshkhali की महिलाओं ने सत्ताधारी  टी एम्  c leader तथा उसके समर्थकों पर कई वर्षों  से हिन्दू महिलाओं के अपहरण एवं संगठित बलात्कार का घिनौना एवं संगीन आरोप लगाया है . गौरतलब है की यh leader शाहजहां शेख  पहले से ही इ डी के गिरफ्त में है तथा इ डी की टीम पर इसके समर्थकों ने हमला भी किया था .

जिला नार्थ २४ परगना के द्वीप Sandeshkhali की महिलाओं ने टी  एम् सी के नेता शाहजहां सेख तथा उसके समर्थकों पर अपहरण व संगठित बलात्कार के आरोप लगते हुए कहा की ये लोग उनके घरों में घुस जाते हैं तथा सर्वे करते हैं की किन घरों में सुन्दर युवतियां हैं , फिर उन युवतियों  को टी एम् सी के  पार्टी कार्यालय ले जाकर पूरी रात उनका सामूहिक बलात्कार किया जाता था , तथा घायलावस्था में उन्हें छोड़ दिया जाता है ,

इतना ही नही इन महिलाओं ने शाहजहां सेख पर जमीन के अतिक्रमड़ तथा उस पर अवैध झींगे के खेती का आरोप भी

पश्चिम बेंगोल के राज्यपाल सी  वी आनंद बोस जो केरल दौरे पर थे उन्होंने लौटते ही Sandeshkhali की महिलाओं से बात किया था एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी . राज्यपाल बोस के अनुसार महिलाओं ने एक विशेष टास्क फाॅर्स के गठन की मांग की है .

एक बार फिर यह प्रमाडित  हो रहा है की पश्चिम bangaal की राज्य सरकार ने एक बार फिर वोट बैंक बचाने  के लिए अपने नेताओं तथा समर्थकों को भी करने की छूट दे दी है  तथा मामले को दबाने  कीi पूरी कोशिश कर  रही है

राज्य सरकार राष्ट्र्य महिला परिषद् ( ऐन सी डब्लू  ) तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति परिषद् ( एन  सी इस सी ) के लोगों को संदेशखाली तक जाने रोक रही है

बंगाल की राजनीति में जो भूचाल है उस से देश की राजनीति में भी भारी हलचल नज़र आ रहीहै , संदेशखाली का मामले के सच्चाई के तह जाने की आवश्यकटा है , एक बार फिर से वोट बैंक के लालच में संविधान और मानवता कुचली जा रही है

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here