केजरीवाल ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा-बीजेपी साथ आने का ऑफर दे रही है

HomeElectionsकेजरीवाल ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप, कहा-बीजेपी साथ आने का ऑफर...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

केजरीवाल ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप

बीजेपी ने साथ आने का ऑफर दिया

BJP में चले जाओ तो सारे खून माफ- केजरीवाल

आतिशी को क्राइम ब्रांच का नोटिस

केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान कम होती नजर नहीं आ रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने रविवार 4 फरवरी को केंद्र सरकार पर निशाना साधा.. दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक स्कूल के शिलान्यास पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाएंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. इससे पहले शनिवार 3 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल के घर पहुंची थी.. वहीं, रविवार को क्राइम ब्रांच ने मंत्री आतिशी को नोटिस दिया.. उन्हें जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम सुबह 10:30 बजे उनके आवास पहुंची थी.. हालांकि आतिशी पहले ही सांसद राघव चड्ढा के साथ केजरीवाल के घर पहुंच गई थीं..  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे खिलाफ जो मर्जी साजिश कर लें, कुछ नहीं होने वाला. मैं भी इनके खिलाफ डटा हूं, मैं भी नहीं छोड़ने वाला.. केजरीवाल ने ये भी कहा कि हमने कौन सा गलत काम किया। स्कूल ही तो बनवा रहे हैं, अस्पताल ही तो बनवा रहे हैं, सड़कें ही तो बनवा रहे हैं, पानी का ही तो इंतजाम कर रहे हैं, सीवर ही तो ठीक करा रहे हैं..  वहीं इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने आतिशी के आवास के अंदर और बाहर 3 घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार किया.. बाद में उनके ऑफिस स्टाफ ने नोटिस रिसीव किया.. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 3 फरवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस दिया था. उनसे भी 5 फरवरी तक जवाब मांगा गया है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए ऑफर करने के आरोप लगाए थे.. आतिशी ने कहा था कि BJP दिल्ली में AAP की सरकार गिराना चाहती है.. इस मामले में क्राइम ब्रांच दोनों नेताओं से पूछताछ कर सबूत लेना चाहती है.. क्राइम ब्रांच के नोटिस को लेकर गहमागहमी के बीच केजरीवाल और आतिशी रविवार को रोहिणी में सरकारी स्कूलों के उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी उन्हें हाथ मिलाने का ऑफर दे रही है.. आपको बता दें कि  क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे केजरीवाल के आवास पहुंची थी लेकिन केजरीवाल अपने आवास पर नहीं थे. क्राइम ब्रांच के अधिकारी करीब 5 घंटे तक सीएम आवास पर केजरीवाल का इंतजार करते रहे. इसके बाद CMO के अधिकारी को नोटिस दिया गया.. कुलमिलाकर अभी केंद्र और दिल्ली सरकार की तल्खी खत्म होती दिखाई नहीं दे रही है. 

RATE NOW
wpChatIcon