कुशीनगर में 20 मिनट रुकेंगे PM मोदी, बिहार के सिवान में सभा को करेंगे संबोधित…सुरक्षा के तगड़े इंतजामात

0
9

यह भी पढ़ें

पूर्वांचल को मिलेगी बड़ी सौगात…PM करेंगे पाटलीपुत्र – गोरखपुर वंदे भारत का शुभारंभ करेंगे, CRB पहुंचे गोरखपुर

सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन

प्रधानमंत्री मोदी की सिक्यूरिटी के संबंध में एसपीजी के अधिकारियों के साथ DM महेंद्र सिंह तंवर और SP संतोष कुमार मिश्रा ने विस्तार से समीक्षा की। एयरपोर्ट पर आगमन को लेकर कुशीनगर व कसया में सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

एयरपोर्ट के 15 किमी तक नो फ्लाइंग जोन

जानकारी के मुताबिक केवल एयरपोर्ट ही नहीं यहां से बुद्ध के मुख्य मंदिर तक भी सुरक्षा को लेकर तैयारियां हो रही है। 20 मिनट प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर रूकेंगे और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। एयरपोर्ट के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सूचना विभाग के अनुसार, अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा ने आदेश निर्गत किया गया है कि एयरपोर्ट के 15 किमी के दायरे में 20 को किसी प्रकार के ड्रोन को पूर्ण रूप से सुरक्षा द्दष्टिकोण से प्रतिबंधित किया है।

PM के आगमन को देखते हुए मेडिकल अलर्ट

PM के कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर कसया, फाजिलनगर और तमकुहीराज सीएचसी में सेफ हाउस बनाया गया है। जहां एसपीजी के अधिकारियों ने बुधवार को दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री का ब्लड ग्रुप सहित उनके सुरक्षा के लिए टीम सक्रिय रहेगी। इसके अलावा जिला अस्पताल में भी प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट पर एक एंबुलेंस और पुलिस टीम मौजूद रहेगी।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here