सोशल मीडिया पर यूज़र्स को अपडेटेड रखने के लिए कंपनियां नित नए अपडेट लेकर आती हैं…वो तमाम नए फीचर्स जारी करती रहती हैं जिनके बारे में यूज़र्स भी कल्पना करते रहते हैं…एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमेशा अपने यूज़र्स से फीडबैक के जरिए नई डिमांड्स के बारे में अप डेट लेता रहता है जिनको वो बाद में यूज़र्स के लिए लेकर आता भी है…इससे यूज़र्स भी खुश और कंपनियों को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अप-टू-डेट रखने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रहा है…जिसके जरिए अब आप WhatsApp से ही अपने स्टेटस अपडेट को ऑटोमैटिक फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा…आज हम आपको इस वीडियो में WhatsApp पर आने वाले इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से बताएंगे..
कमाल का है WhatsApp का नया फीचर…ऑटोमेटिकली Status को Story पर कर पाएंगे शेयर
सोशल मीडिया पर यूज़र्स को अपडेटेड रखने के लिए कंपनियां नित नए अपडेट लेकर आती हैं…वो तमाम नए फीचर्स जारी करती रहती हैं जिनके बारे में यूज़र्स भी कल्पना करते रहते हैं…एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हमेशा अपने यूज़र्स से फीडबैक के जरिए नई डिमांड्स के बारे में अप डेट लेता रहता है जिनको वो बाद में यूज़र्स के लिए लेकर आता भी है…इससे यूज़र्स भी खुश और कंपनियों को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अप-टू-डेट रखने में मदद मिलती है। इसी कड़ी में WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रहा है…जिसके जरिए अब आप WhatsApp से ही अपने स्टेटस अपडेट को ऑटोमैटिक फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर सकेंगे। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा…आज हम आपको इस वीडियो में WhatsApp पर आने वाले इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से बताएंगे…
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है इससे यूजर्स के लिए चैटिंग, कॉलिंग और आसान हो जाती है…हालांकि अब WhatsApp की ओर से एक नया स्टेटस फीचर लॉन्च किया जा सकता है… इन दिनों WhatsApp स्टेटस काफी चलन में है ऐसे में WhatsApp की ओर से स्टेटस के लिए एक नया फीचर लाया जा रहा है। जिसकी टेस्टिंग की जा रही है…इस फीचर को जल्द लॉन्च किया जा सकता है….हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है…
WhatsApp के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस को ऑटोमेटिक तरीके से फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर पाएंगे…इससे यूजर्स को मैन्युअल तरीके से अलग-अलग WhatsApp स्टेट्स और Facebook स्टोरी नहीं शेयर करना होगा…इससे वॉट्सऐप के स्टेटस पर ज्यादा व्यूज मिलेंगे…साथ ही यूज़र्स का टाइम भी बचेगा…WhatsApp और Facebook दोनों की मालिकाना कंपनी Meta ही है ऐसे में इस फीचर को रोलआउट करना आसान होगा और यूज़र्स इसका मजा ले पाएंगे…
WhatsApp यूज़र्स को इसके लिए स्टेटस प्राइवेसी सेक्शन में नया ऑप्शन मिलेगा…नया फीचर फेसबुक स्टोरी पर स्टेटस अपडेट शेयर करने के तरीके में सुधार करेगा…यूजर्स हमेशा अपने स्टेटस अपडेट पर कंट्रोल रखेंगे क्योंकि वे तय कर सकते हैं कि कौन से स्टेटस अपडेट हमेशा शेयर किए जाएं और कौन से नहीं…इसके अलावा इस ऑप्शन को डिफॉल्ट रूप से ऑप्शनल और डिसेबल कर सकते हैं…
अगर यूजर्स WhatsApp को छोड़े बिना कुछ स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करना चाहते हैं, तो वे इस ऑप्शन को सीधे स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स में इनेबल कर पाएंगे…यह सुविधा यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट को मैन्युअल रूप से शेयर करने में समय और प्रयास बचाने की सुविधा देगी, क्योंकि WhatsApp को छोड़े बिना स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर किया जा सकेगा।
खास बात ये है कि WhatsApp का ये नया फीचर इंस्टाग्राम के रील फीचर की तरह होगा…ये फीचर रील्स को ऑटोमेटिक तरीके से फेसबुक पर शेयर करने का ऑप्शन देता है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की ओर से Status Updates फीचर पर काम किया जा रहा है जो जल्द ही यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नए स्टेटस अपडेट फीचर पर काम कर रही है…