कंगाल पाकिस्‍तान में अब ऊर्जा संकट बना चुनौती, बाज़ारों में भी छाया अंधेरा

HomeUncategorized कंगाल पाकिस्‍तान में अब ऊर्जा संकट बना चुनौती, बाज़ारों में भी छाया...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पाकिस्तान में आर्थिक संकट विकराल होता जा रहा है…देश के नागरिकों के पास खाने को नहीं है…सेना की निगरानी में आटा बांटा जाता है…और सरकार है कि उसे कोई परवाह ही नहीं…वो बस अपना पेट भरने में लगी है…सेना का तो और बुरा हाल है…पाकिस्तान दुनिया का एकलौता देश है जहां देश सेना चलाती है और अपने प्रधानमंत्री बनाती है…और जो प्रधानमंत्री सेना के इशारे पर नहीं चलता उसे पल भर में सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम भी सेना करती है…जनता कितनी भी परेशान है सेना अपना ही सिक्का चलाती है…

महाकंगाल हो चुके आतंक का आका पाकिस्‍तान अब अपने देश के नागरिकों को मजबूर कर रहा है कि वो अंधेरे में जिंदगी बिताएं…आतंक का आका बन चुके पाकिस्तान में आर्थिक संकट विकराल होता जा रहा है और पाकिस्‍तान के डिफॉल्‍ट होने का खतरा मंडरा रहा है…और इसी खतरे से उबरने और थोड़े पैसे बचाने के लिए अब पाकिस्‍तान ने तुगलकी प्‍लान बनाया है… आतंकिस्तान की संघीय और प्रांतीय सरकारों ने ये फैसला किया है कि रात को 8 बजे देश भर की दुकानें बंद कर दी जाएंगी इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान में बाज़ार अब रात 8 बजे तक ही खुल रहे हैं…

पाकिस्तान सरकार की ओर से ये कहा गया है कि देश में संसाधनों को बचाने के प्रयास के तहत ये फैसला लिया गया है…उन संसाधनों की जिसको मुहैया कराना पूरी तरह से सरकार की जिम्मेदारी होती है…साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इस कदम से हर साल 1 अरब डॉलर बचाया जा सकेगा जिससे सरकारी खजाने का थोड़ा बोझ कम होगा… 

पाकिस्तान सरकार की ओर से ये भी कहा गया है कि देश के लिए ऊर्जा संकट बड़ी चुनौती बन गया है…उर्जा मंत्री ने कहा है कि पाकिस्‍तान सरकार को तेल के आयात को कम करना चाहिए और ऊर्जा बचाने पर फोकस करना चाहिए…उन्‍होंने ये भी कहा कि सरकार अब ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगी…शहबाज शरीफ सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे बिजली की खपत में 30 फीसदी की कमी करें…पाकिस्‍तान इस समय कर्ज के लिए भीख मांग रहा है…डिफॉल्ट होने से बचने के लिए IMF के सामने गिड़गिड़ा रहा है…स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि अमेरिका में उसे अपना होटल तक लीज पर देना पड़ा है…

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने शाहबाज सरकार को सुधारने के लिए कई कड़ी शर्तें रख दी हैं ताकि IMF से लोन लेकर दूसरे देशों का लोन चुकाने वाले पाकिस्‍तान को सुधारा जा सके…सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान IMF से कर्ज लेकर चीन के CPEC का कर्ज लौटा रहा था….इसी के चलते IMF ने उसे झटका दिया है…पाकिस्‍तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है जिसको लेकर चीन पाकिस्तान को बिकने तक का दबाव डाल रहा है…वही चीन जिसे पाकिस्तान अपना सदाबहार दोस्त कहता है…

#pakistansankat #terrorism #urja #kangalpakistan

RATE NOW
wpChatIcon