कुशीनगर में ज्वेलर्स से 18 लाख की लूट, व्यापारी को घायल कर नकाबपोश बदमाश फरार
खुद को घिरता देख बदमाश ने की फायरिंग, जवाबी कारवाई में घायल
मंगलवार शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुंवारे चौहान तरैनी गांव के जंगल में छिपा हुआ है। इस पर थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में सघन कांबिंग शुरू की। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।गोली लगने से घायल बदमाश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गौर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।कुंवारे चौहान कई चोरी और नकबजनी के मामलों में वांछित था और पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से तलाश थी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।