एमपी के ‘इश्कबाज’ अफसर, महिला इंजीनियर ने की रात में घर बुलाने की शिकायत | MP NEWS female engineer filed molestation complaint against Ujjain Municipal Corporation engineer Piyush Bhargava
नगर निगम में तीन दिनों से एक बड़े इंजीनियर को महिला इंजीनियर द्वारा थप्पड़ मारने की चर्चा थी। आरोप लग रहे थे कि बड़े इंजीनियर ने अपनी सब-ऑर्डिनेट उपयंत्री पर गंदी निगाहें रखे थे। इसी को लेकर रविवार को शहर में वाट्सऐप चेट की स्क्रीन और तीन ऑडिया वायरल हुए। वाट्सऐप चेटिंग में संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। वहीं महिला इंजीनियर ने भार्गव के तरीकों पर भी ऐतराज जताया। इसके बाद महिला उपयंत्री ने लिखित में निगमायुक्त आशीष पाठक को संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
जो दो ऑडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं उनमें से एक में उपयंत्री मुकुल मेश्राम और दूसरे में सहायक यंत्री मनोज राजवानी की आवाज बताई जा रही है। इसमें उपयंत्री मेश्राम महिला इंजीनियर पर रात में भार्गव के घर जाने का दबाव डाल रहे हैं। मेश्राम कह रहे हैं कि कल सीएम भोपाल में बैठक ले रहे हैं, उसकी फाइल्स कंप्लीट करना है। महिला इंजीनियर कह रही है कि सर, मैं इतनी रात घर कैसे जा सकती हूं। आप शाम को ग्रांड होटल में बुलवा लेते। मेश्राम कह रहे हैं कि वहां सब हैं, कोई डर की बात नहीं है।
ऐसे ही सहायक यंत्री मनोज राजवानी ऑडियो क्लिप में महिला इंजीनियर को रात में भार्गव के घर आने के लिए कह रहे हैं। इसमें महिला इंजीनियर रात को जाने में असमर्थता जता रही हैं। बता दें कि संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को हाल ही में महापौर मुकेश टटवाल ने एमआइसी की प्रत्याशा में संविदा नियुक्ति बढ़ाई है। वर्ष 2024 में हुई पदस्थी के एक साल पूरा होने पर हाल ही में दूसरी बार नियुक्ति बढ़ाई गई। वहीं सोमवार को एमआसी बैठक में भार्गव की संविदा नियुक्ति बढ़ाने पर विधिवत मोहर लगाने की तैयारी है। इन ऑडियो क्लिप्स के वायरल होने के बाद उप नेता प्रतिपक्ष नगर निगम उज्जैन राजेन्द्र गब्बर कुंवाल ने इस अशोभनीय बताया है उनका कहना है कि महिला कर्मचारी को रात में घर बुलाना किसी भी नियम के तहत नहीं आता है। संविदा इंजीनियर का ऐसा कृत्य अशोभनीय है। धार्मिक शहर के साथ निगम की छवि प्रभावित होती है। ऐसे संविदा अधिकारी को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी।