Apple की पहली इलेक्ट्रिक कार 2028 में आएगी…टेस्ला की तरह ऑटोमेशन ड्राइव फीचर मिलेंगे… पहले बिना स्टीयरिंग व्हील वाली ईवी का प्लान था

HomeFinanceApple की पहली इलेक्ट्रिक कार 2028 में आएगी...टेस्ला की तरह ऑटोमेशन ड्राइव...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एपल ला रहा है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर 

टेस्ला की तरह ऑटोमेशन ड्राइव फीचर

वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंच प्रोजेक्ट को कर रहे लीड

ANCHOR

इन दिनों लोगों में अलग अलग electric vehicles का क्रेज बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है… ऐसे में अलग अलग कम्पनीज ई व्हीकल लॉन्च कर रही हैं… इन सबके बीच अब अमेरिकी टेक कंपनी एपल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2028 में लॉन्च करेगी..  इससे पहले कंपनी 2026 में फुली ऑटोमोटिव ड्राइव ऑप्शन के साथ बिना स्टीयरिंग व्हील वाली ईवी मार्केट में उतारने वाली थी.. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि, कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग स्ट्रैटजी में बदलाव किया है.. । Apple अब अपनी पहली ईवी को सेमी-ऑटोमेटिक ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी.. एपल अब कार को टेस्ला और दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह ऑटोमोटिव ड्राइव के लेवल 2 सिस्टम के साथ डेवलप कर रही है… एपल के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंच 2021 से इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं… लिंच के गाईडेंस में ही कंपनी ने पुरानी स्ट्रेटजी में बदलाव किया है…  इसमें ड्राइवरों को ऑटोपायलट सिस्टम के बावजूद ड्राइविंग के दौरान जरूरत पड़ने पर कार को कंट्रोल करने के लिए तैयार रहना होता है… पहले इसे लेवल 4+ ऑटोमेशन के साथ डेवलप करने का प्लान था… लेवल 2 ड्राइविंग सिस्टम पार्शियल सेल्फ ड्राइविंग यानि (FSD) सिस्टम है..  इस एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यानि (ADAS) में कार प्राइमरी ड्राइविंग फंक्शन को संभालती है…  जबकि लेवल 4 ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नीक में कार पूरी तरह से ऑटो ड्राइव मोड में चलती है…   इसमें ड्राइवर की भूमिका ऑप्शनल होती है… यानी इसमें स्टीयरिंग से लेकर गियर, क्लच, ब्रेकिंग सिस्टम ऑटोमेटिक होते हैं… तो ये कार आपके लिए जरूर बेहतरीन होने वाली है……  हालांकि दोनों ड्राइविंग लेवल में ड्राइवर जरूरत पड़ने पर कार को मैनुअली कंट्रोल कर सकता है..  ऑटोमेटिक ड्राइव मोड लेवल 6 तक होता है…  इसमें लेवल 6 पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता है… इससे पहले कंपनी ने अपनी EV के लॉन्चिंग डेट को 2019, 2020 और 2026 के लिए रीशेड्यूल कर चुकी है..  कंपनी लेवल 4+ ऑटोनॉमी से लेवल 2+ पर शिफ्ट होने के पीछे की वजह ऑटोमैटिक ड्राइविंग से जुड़ी चुनौतियों और ग्लोबल रेगुलेटरी से जुड़ी चीजों को ध्यान में रख कर लिया है। हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कंपनी फ्यूचर में ज्यादा ऑटोमेडेड व्हीकल के बारे में सोच सकती है।इसके पहले 2015 से अंडर रिसर्च ‘टाइटन’ नाम के इस प्रोजेक्ट में टीम ने अभी तक कोई विजिवल प्रोटोटाइप तैयार नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की बोर्ड इस बात को लेकर CEO टीम कुक पर प्रोजेक्ट पर जल्द कोई ठोस प्लान तैयार करने या प्रोजेक्ट को बंद करने का दबाव भी बना रहा है। आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो हर साल कार बदलने का शौक रखते हैं… अलग अलग फीचर्स के साथ मार्केट में नई नई कार आती रहती है अब एप्पल 2028 तक ढेरों फीचर्स के साथ अपनी ये इलेक्ट्रिक कार लेकर या रहा है

RATE NOW
wpChatIcon