एडविन लुटियंस ने गांव में बने इस मंदिर की नकल कर बनाया था संसद भवन

    0
    125

    आमजन से लेकर इतिहासकारों में इस बात की चर्चा आज भी होती है कि ब्रिटीश कालीन संसद भवन की डिजाइन मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पडावली के पास मितावली गांव में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर से लिया गया है। आर्टिटेक्ट एडविन लुटियंस ने चौसठ योगिनी मंदिर को देखकर ही संसद भवन का निर्माण करवाया था। य​द्यपि आज तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। चलिए हम बात करते हैं चौसठ योगिनी मंदिर की जिसका निर्माण 1323 ईसवी में कच्छप राजा देवपाल ने करवाया था। यह मंदिर उन दिनों सूर्य के गोचर के आधार पर ज्योतिष और गणित में शिक्षा प्रदान करने का स्थान था। काफी पहले यहां तंत्र-मंत्र की शिक्षा ली जाती थी। इसी मान्यता के चलते कोई भी पर्यटक या दर्शनार्थी इस मंदिर में रात में नहीं रूकता है। ​हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। आधिकारियों के मुताबिक नए संसद के निर्माण में तकरीबन 971 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। सूत्रों के मुताबिक सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त् नया संसद बनकर तैयार है और इसके उद्घाटन की औपचारिक घोषणा अगले दो सप्ताह में होने की उम्मीद है। #Parliament House #built #EdwinLutyens #temple # village #primeminister # Narendra Modi # Viceroy Lord Irwin # chausath Yogini Temple# Madhyapradesh #Muraina

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here