एक और अतुल सुभाष? युवक ने सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो! कहा- ‘इन दोनों को…

HomesuratCrimesएक और अतुल सुभाष? युवक ने सुसाइड करने से पहले बनाया वीडियो!...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img



खंडवा. एमपी के खंडवा में अतुल सुभाष जैसा एक और मामला सामने आया है. पत्नी की प्रताड़ना और मनमानी से तंग आकर एक युवक ने जहर पीकर अपनी जान दे दी है. ठीक अतुल सुभाष की तरह आत्महत्या से पहले इस युवक ने एक वीडियो बनाई है.

वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी और कुछ दिन पूर्व उनकी पत्नी का रेप करने वाले प्रेम लाल को इस आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. कहा है इन दोनों को किसी कीमत पर मत छोड़ना. ऐसी सजा मिले कि आने वाली पीढ़ी भी याद करे कि प्रताड़ित करने का क्या परिणाम होता है.

4 मिनट 22 सेकंड की वीडियो में बताई बात
खंडवा के मूंदी निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति ने जहर पीकर आत्महत्या करने से पहले बनाए वीडियो में अपनी पीड़ा बताई. दरअसल, उसकी पत्नी ने मूंदी शासकीय शिक्षक प्रेमलाल कोठारे के खिलाफ पिछले 20 अक्टूबर को दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. कोठारे फिलहाल जमानत पर बाहर है. पीड़िता के पति ने गुरुवार रात जहर पीकर आत्महत्या कर ली. युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है. जिसे उसने जहर पीने से पहले बनाया था. 4 मिनट 22 सेकंड की वीडियो में उसने अपनी मानसिक हालत के साथ पत्नी व प्रेमलाल कोठारे को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है.

वीडियो में कहा- ‘इन्होंने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया’
वीडियो में युवक ने कहा- ‘मैं आत्महत्या कर रहा हूं. मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और उसका रेप करने वाला प्रेम लाल कोठारे है. मैं सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं. मैं रोज सो नहीं पा रहा हूं. शासन से मेरा एक निवेदन है कि पत्नी व प्रेमलाल कोठारे को कड़ी सजा होनी चाहिए. दोनों को मत छोड़ना. इन्होंने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया. इसलिए मैं दुनिया से जा रहा हूं. प्लीज… शासन से इतना निवेदन है कि, मेरे साथ न्याय होना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी भी याद रखे कि प्रताड़ित करने वालों का परिणाम क्या होता है. मैं बहुत डिस्टर्ब हो चुका हूं. पत्नी को घर पर रखना चाहता हूं, पर वह बोलती है- मैं घर नहीं रहना चाहती. आज दुनिया से जा रहा हूं. प्लीज… शासन से मेरा निवेदन है कि पत्नी और प्रेमलाल कोठारे को मत छोड़ना.’

आरोपी प्रेमलाल के घर पर लगा है ताला
युवक की मौत के बाद आरोपी प्रेमलाल का परिवार घर पर ताला लगाकर गायब है. वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि दोनों की प्रताड़ना के कारण मैं मानसिक रूप से परेशान हूं. पत्नी और कोठारे को कड़ी सजा मिले. युवक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस आत्महत्या से पूर्व युवक द्वारा बनाए वीडियो की जांच कर रही है. इधर, प्रेमलाल कोठारे का परिवार ताला लगाकर कहीं चला गया. पड़ोसियों ने बताया कि वे कहां गए हमें भी नहीं पता.

क्या है अतुल सुभाष का सुसाइड केस?
बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान दे दी थी. उन्होंने भी अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. अतुल ने नोट में लिखा, ‘मरने के बाद मेरी अस्थियों को तब तक मत विसर्जित करना, जब तक इंसाफ न मिल जाए.’ अतुल के भाई बिकास ने उसकी पत्नी, सास, साले, पत्नी के चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इन सभी ने अतुल के खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई थी और निपटारे के लिए तीन करोड़ की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों यह मामला सोशल मीडिया और समाचारों में चर्चे में रहा.

Tags: Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Madhya pradesh Police, Suicide Case



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon