अलवर : भारत में कलाकारी और हुनर की कोई कमी नहीं है. अलवर के रहने वाले शाहरुख खान ने टैलेंट दिखाकर कारीगरी मिशाल पेश की है. कड़ी मेहनत कर लकड़ी की बाइक बनाकर सबको चौंका दिया है. शाहरुख की इस अनोखी बाइक को देखकर लोग सिर्फ यही कह रहे हैं. ‘वाह! क्या बात है.’
शाहरुख खान, राजस्थान के अलवर जिले के गांव भुल्ला का बास जाहरखेड़ा के निवासी हैं. खाली समय में भीड़ से अलग हटकर एक लकड़ी की मॉडिफाइड बाइक बनाई है. फर्नीचर की दुकान पर फ्री टाइम होने पर उन्होंने स्प्लेंडर प्लस बाइक को मॉडिफाई करने का दिमाग में नया आइडिया आया.
खान ने अपनी एक पुरानी बाइक को पूरी तरह से लकड़ी की बाइक में तब्दील कर दिया. बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत कर एक स्प्लेंडर प्लस बाइक को लड़की से तैयार कर दिया. जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है.
बाइक में लगी है शीशम की लकड़ी
अलवर के युवक की बनाई इस बाइक की खासियत यह है कि उसकी पेट्रोल की टंकी, मटगाड, नंबर प्लेट, बम्पर, साइलेंसर सहित टूल बॉक्स सभी लकड़ी के बने हैं. बाइक पर शाहरुख ने वाटर प्रूफ पोलिश भी किया है ताकि बारिश में भीगने के बाद भी खराब ना हो. बाइक को मॉडिफाई कर पूरी प्रक्रिया के बाद इस बाइक में शीशम की लकड़ी कीमत 20 हजार रुपए आंकी है.
20 से 25 दिनों की मेहनत में तैयार कर दी बाइक
शाहरुख ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने अपने फ्री समय में मैंने अपनी बाइक को मॉडिफाई करने का फैसला लिया. करीब 20 से 25 दोनों की मेहनत के बाद शीशम की लकड़ी से यह मॉडिफाई बाइक तैयार की गई. आसपास के लोग मेरी बाइक को देखने के लिए आ रहे हैं और फोटो खिंचवा रहे हैं. लोग जब मेरी बाइक को देखते हैं, तो उनका रिएक्शन बहुत ही शानदार होता है. यह मेरी मेहनत और जुनून का परिणाम है. शाहरुख ने कहा की अब लकड़ी की कार बनाने की तैयारी करूंगा. लेकिन इस लकड़ी की बाइक को बनाकर शाहरुख ने साबित कर दिया है कि अगर किसी के मन में कुछ करने का जज़्बा हो, तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती.
Tags: Alwar News, Auto News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:07 IST