नई दिल्ली. बजाज ऑटो 20 दिसंबर को अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक (Bajaj Chetak) का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए बाॅडी फ्रेम इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें बैटरी पैक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड के नीचे फिक्स होगा.
नए वर्जन में स्कूटर के अंडर सीट स्टोरेज को बढ़ाकर 22 लीटर तक किया जा सकता है. इसके अलावा ई-स्कूटर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन ये मामूली होंगे. ई-स्कूटर में नए बैटरी पैक के साथ ज्यादा रेंज भी मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं नए चेतक स्कूटर में कंपनी क्या फीचर्स ऐड कर सकती है.
1 लाख के आसपास हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए बजाज चेतक की कीमत भी मौजूदा मॉडल के आसपास ही रखी जा सकती है. वर्तमान में बजाज चेतक 96,000 रुपये से लेकर 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ 3 वैरिएंट में अवेलेबल है. वहीं नए माॅडल को 1 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लाॅन्च किए जाने का अनुमान लाया जा रहा है.
स्टील बॉडी के साथ LED लाइटिंग सेटअप
इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आएगा और इसके डिजाइन में बदलाव कम ही मिलेंगे. इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल, मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग मिलेगी.
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और IP67 रेटेड वॉटरप्रूफ बैटरी के साथ आएगा. ब्रेकिंग के लिए इसमें अभी दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलते हैं, लेकिन नए मॉडल में डिस्क ब्रेक सेटअप भी मिल सकता है.
हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स फीचर्स की बात करें तो ईवी में पहले की तरह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी दी जाएगी.
इसके अलावा, स्कूटर में हिल-होल्ड कंट्रोल और एक एक्स्ट्रा ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी मिलेगा. भारत में चेतक का मुकाबला एथर रिज्टा जेड, ओला S1 प्रो और TVS i-क्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है.
चेतक की रेंज और बैटरी
चेतक स्कूटर का मौजूदा वैरिएंट फुल चार्ज पर 137km की रेंज देता है. इसकी टॉप स्पीड 73kmph है और तीन वैरिएंट में आता है. इसमें चेतक 2903, चेतक 3202 और चेतक 3201 शामिल है, जिसकी कीमत 95,998 रुपये से शुरू होकर 1,27,244 लाख रुपये तक जाती है.
Tags: Auto News, Bajaj Group
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 17:58 IST