‘आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं….’ शादी छोड़ देश के लिए जाएगा मोहित | Mohit Rathore will leave his marriage and go to serve the country

0
7

आ गया फोन…..

बता दें कि मोहित छह साल से वायुसेना में हैं। वे अपनी अपनी शादी के लिए 15 मई तक अवकाश लेकर कुरावर आए थे। सीमा पर तनाव और ताजा हालात को देखते हुए सैनिकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। मोहित ने पत्रिका को बताया कि बुधवार को स्टेशन से फोन आया कि आपकी छुट्टी कैंसिल हो गई है, तुरंत आ जाएं।

ये भी पढ़ें: धारा 163 लागू… सोशल मीडिया पर ‘भ्रामक पोस्ट’ करी तो होगी कार्रवाई

हमें गर्व है……

गुरुवार को शादी होने की बात कहने पर उन्हें शनिवार सुबह जॉइन करने का आदेश दिया गया है। मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के ही लसूड़िया रामनाथ निवासी गोपाल राठौर की पुत्री वंदना से तय हुआ है। दुल्हन के पिता ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे दामाद शादी के तुरंत बाद देश की रक्षा के लिए जाएंगे।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here