आतंक के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन.. उत्तर से लेकर दक्षिण तक छापेमारी

HomeCrimeआतंक के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन.. उत्तर से लेकर दक्षिण तक...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

आतंक पर NIA का एक्शन

कई जगहों पर छापेमारी

टेरर फंडिंग मामले में एक्शन

जम्मू कश्मीर समेत तमिलनाडु में छापा

आतंक के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है..नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानि NIA  ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु में एक साथ कई जगहों पर Raids की है.. NIA ने दोनों जगह एक्शन अलग-अलग केस को लेकर किया.. लेकिन दोनों ही मामले आतंकवाद से जुड़े हैं…. जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले को लेकर NIA जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों और उनके 10 ठिकानों पर सर्चिंग कर रही थी. ये छापेमारी बडगाम, कुलगाम और जम्मू जिले के गुज्जर नगर, शहीदी चौक, में चल रही है. ANI के मुताबिक NIA कुलगाम में जमात के पूर्व प्रमुख शेख गुलाम हसन और एक अन्य नेता सयार अहमद रेशी के आवास पर गई है.. ये दोनों नेता प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़े हुए हैं..इस संगठन को फरवरी 2019 में गृह मंत्रालय ने टेरर फंडिंग के आरोपों के चलते बैन किया था.. उधर, तमिलनाडु में NIA 2022 में कोयंबटूर में हेए बम ब्लास्ट को लेकर राज्य के 27 जगहों पर छापेमारी कर रही है… इस ब्लास्ट में आतंकी संगठन ISIS का हाथ था.. NIA के अधिकारी चेन्नई, त्रिची, मदुरै, तिरुनेलवेली और कोयंबटूर में एक साथ रेड मारने पहुंचे.. वहीं

23 अक्टूबर 2022 को कोयंबटूर में संगमेश्वर मंदिर के पास खड़ी कार में धमाका हुआ था.. कार का मालिक जेमिशा मुबीन भी इसमें मारा गया था.. धमाके के समय वो कार के अंदर ही था.. उसकी उम्र 29 साल थी और पेशे से इंजीनियर था.. ISIS की विचारधारा ने मुबीन को कट्टरपंथी बना दिया था.. हालांकि, उसकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हुई थी इसलिए वो विस्फोटकों को संभाल नहीं सका. इस केस में अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.. जांच एजेंसी के मुताबिक, मुबीन की कार में धमाके के समय 2 LPG सिलेंडर थे, इनमें से एक फटा था। अगर दूसरा भी फट जाता तो मंदिर और आस-पास के कई मकानों को नुकसान पहुंचता..

CCTV फुटेज के मुताबिक, IS से जुड़े तीन संदिग्धों रियाज, फिरोज और नवाज को मुबीन की कार में 2 सिलेंडर और 3 ड्रम रखते हुए देखा गया था.. इन्होंने रात करीब 11.30 बजे कार में विस्फोटक रखे थे.चौथे संदिग्ध मोहम्मद थलका ने मुबीन और उसके एक रिश्तेदार को कार दी थी. ये सभी कोयंबटूर के उक्कड़म के पास जीएम नगर के रहने वाले थे.

तलाशी के दौरान मुबीन के घर से 75 किलो पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्युमीनियम पाउडर भी बरामद हुआ था.. इसके अलावा एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें कोयंबटूर की 5 जगहों पुलिस कमिश्नरेट, कलेक्ट्रेट, विक्टोरिया हॉल, कोयंबटूर रेलवे स्टेशन और रेस कोर्स के नाम लिखे थे…कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने फरवरी 2023 में 3 राज्यों में छापेमारी की थी… जांच एजेंसी ने यह छापेमारी तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के 60 से अधिक ठिकानों पर संदिग्ध ISIS समर्थकों के संबंध में की थी.. इस दौरान NIA को IS से संबंध रखने वाले कुछ लोगों की जानकारी मिली थी.. इन लोगों को वीडियो के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया था… अब आतंक के इन्हीं आकाओं के खिलाफ NIA लगातार एक्शन ले रही है ताकि आतंक का अंत किया जा सकता है.. 

RATE NOW
wpChatIcon