अमेरिकन राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हैं ये तीन भारतीय, जानिए कितना है दमखम

HomePoliticsअमेरिकन राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हैं ये तीन भारतीय, जानिए...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि जहां साल 2024 में भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए लोकसभा चुनाव होने हैं, वहीं अमेरिका में भी राष्ट्रपति चुनाव है। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इस बार जो बाइडेन को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, क्योंकि उनके मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप के अलावा ऐसे तीन भारतीय नाम भी शामिल हैं, ​जो डोनाल्ड ट्रंप का खेल बिगाड़ते नजर आ रहे हैं। इस स्टोरी में हम आपको उन तीन भारतीय नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अमेरिकन राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं। 

जी हां, बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी निक्की हेली, हर्षवर्धन सिंह और विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीद्वार होने की घोषणा की है। हांलाकि कुछ कानूनी व्यवधानों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकन राष्ट्रपति चुनाव में अभी सबसे आगे चल रहे हैं। 

राजपूत निक्की हेली

C:\Users\LENOVO\Desktop\nikki_haley1.JPG

आपको बता दें कि दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की नेता राजपूत निक्की हेली की उम्र 51 वर्ष है। राजपूत निक्की हेली का रिकॉर्ड है कि वह अबतक एक भी चुनाव नहीं हारी हैं। निक्की हेली ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अपनी कार्यशैली से खूब सुर्खियां बटोरी थी, यही वजह है कि आज की तारीख में निक्की हेली अमेरिकन राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल हैं। 

C:\Users\LENOVO\Desktop\nikki_haley.jpg

खबरों के मुताबिक निक्की हेली ने अपने कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का जमकर विरोध भी किया था। जब पिछले चुनाव में ट्रंप पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था तब निक्की हेली ने भी ट्रंप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। 

हर्षवर्धन सिंह

C:\Users\LENOVO\Desktop\harshvardhan singh2.JPG

अमेरिका में भारतीय मूल के इंजीनियर हर्षवर्धन सिंह ने भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से साल 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है। हर्षवर्धन सिंह ने अभी हाल में ही एक वीडियो संदेश जारी किया है, अपने 3 मिनट के इस वीडियो में श्रीसिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हुए बदलावों को पलटने के लिए तथा अमेरिकी मूल्यों की बहाली के लिए एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है, इसके लिए हमने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है।

C:\Users\LENOVO\Desktop\harshvardhan singh1.JPG

अमेरिकन न्यूज पेपर “करद हिल” की एक रिपोर्ट के मुताबिक हर्षवर्धन सिंह ने संघीय चुनाव आयोग के समक्ष आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवारी पेश कर दी है। हर्षवर्धन सिंह के अलावा भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गर्वनर निक्की हेली भी रिपब्लिकन पार्टी से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।

#Indians  #AmericanPresident  #USpresidentelection-2024 #Donaldtrump #Vivekramaswamy #Harshvardhansingh  #NikkeyHelly

RATE NOW
wpChatIcon