रोजाना खाली पेट काजू खाने से हो सकते हैं मोटापा का शिकार, जान लीजिए खाने का तरीका

HomeHealthरोजाना खाली पेट काजू खाने से हो सकते हैं मोटापा का शिकार,...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

<p>काजू कुछ लोगों में सूजन, कब्ज, वजन बढ़ने और जोड़ों में सूजन का कारण भी बन सकता है. लेकिन इसके साइडइफेक्ट्स बेहद रेयर होते हैं. कई बार ऐसा कहा जाता है कि काजू को भुनकर खाना चाहिए इससे कब्ज, मोटापा, चेहरे पर किसी तरह के रिएक्शन नहीं दिखाई देते हैं. दूसरे ड्राई फ्रूट्स की तरह काजू में भी काफी ज्यादा फैट होता है. जिसके कारण इसमें कैलोरी भरपूर मात्रा में होता है. अगर इसे काफी ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो यह आपका वजन भी बढ़ा सकता है. हालांकि, एक बैलेंड डाइट में इसे शामिल करना चाहते हैं तो इसे खाने का तरीका जान लीजिए.&nbsp;</p>
<p>काजू में विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी6, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, आयरन, जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. आप खाली पेट काजू खा सकते हैं, ऐसा करने से इसके सारे पोषक तत्व आप आसानी से इनहेरिट कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं काजू के फायदे के बारे में.</p>
<p><strong>खाली पेट काजू खाने के फायदे</strong><br />1. कब्ज की समस्या से राहत<br />काजू में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जिन लोगों को कब्ज की समस्या रहती है उन्हें ये बता दें कि काजू खाने से इसकी समस्या को दूर किया जा सकता है. काजू के सेवन से ना सिर्फ डायजेस्टिव सिस्टम तंदुरुस्त रहता है बल्कि पेट की समस्याओं से दूर रह सकते हैं. ऐसे में खाली पेट काजू खाना कब्ज से राहत पाने के लिए एक सही ऑप्शन हो सकता है.</p>
<p><strong>2. वजन को कंट्रोल करे</strong><br />खाली पेट काजू खाने से वजन को बढ़ने से कंट्रोल किया जा सकता है. बात ऐसी है कि खाली पेट काजू खाने से आपको दिन में अधिक भूख नहीं लगेगी. अधिक भूख ना लगने के कारण आप ज्यादा खाने से बचेंगे. अधिक खाना ही बढ़ते वजन का कारण हो सकता है. ऐसे में काजू का सेवन वजन को नियंत्रित रख सकता है.</p>
<p><strong>3. याददाश्त बढ़ाए</strong><br />काजू के अंदर मैग्नीशियम पाया जाता है और मैग्नीशियम के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है. ऐसे में जिनको याददाश्त की समस्या है वो अपने डाइट में काजू को शामिल कर सकते हैं. इससे आपकी मैग्नीशियम का लेवल बढ़ेगा और आपकी याददाश्त भी बेहतर होगी.&nbsp;</p>
<p><strong>4. हड्डियों को मजबूत बनाए</strong></p>
<p>हड्डियों को मजबूत करने में काजू काफी असरदार होता है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत रखने में मदद करता है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले सोडियम और कैल्शियम हड्डियों की कमजोरी को दूर करने में उपयोगी रहता है. ऐसे में आप काजू का सेवन कर हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं और हड्डियों कि समस्या से राहत पा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>खाली पेट काजू खाने के नुकसान</strong></p>
<p>कहते हैं ना किसी भी चीज की अती सेहत के लिए सही नहीं होती है. ये रूल काजू के लिए भी अप्लाइ होता है. अधिक मात्रा में काजू खाने से आपको नुकसान भी पहुंच सकते हैं. यह नुकसान कुछ इस प्रकार हैं-</p>
<p>1. काजू को अधिक मात्रा में खाने से उसमें मौजूद सोडियम का स्तर शरीर में बढ़ सकता है. ऐसे में बढ़ते सोडियम के स्तर से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है.&nbsp;</p>
<p>2. काजू में मौजूद फाइबर की मात्रा अगर शरीर में बढ़ जाए तो इससे पेट से संबंधित कई समस्या हो सकती है, जैसे पेट फूलना, गैस बनना आदि का सामना करना पड़ सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-cats-can-spread-deadly-bird-flu-to-humans-study-warns-2844165/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा</a></strong></p>
<p>3. काजू में मौजूद पोटेशियम की मात्रा अगर शरीर में बढ़ जाए तो किडनी से संबंधित समस्या हो सकता है. इलसिए एक उचित मात्रा में ही काजू का सेवन करें.&nbsp;</p>
<p><strong>यह भी पढ़ें :&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-astronaut-sunita-williams-weight-continuously-decreasing-in-space-know-how-dangerous-it-is-2837508/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp"><strong>स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक</strong></a></p>
<p><strong>एक दिन में कितना काजू खाना सही है?</strong></p>
<p>एक रिसर्च में इस बात का पता चला है कि जिनका वजन कम होता है या अगर आप किसी प्रकार के स्पोर्ट्स एक्टिविटी करते हैं तो दिन में 50-100 ग्राम काजू खा सकते हैं. यदि ऐसा कुछ भी नहीं है तो दिन में 5-6 काजू का सेवन आपके लिए फायदेमंद है.&nbsp;</p>
<div align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/microwave-oven-day-2024-health-tips-can-microwave-really-make-sick-know-myths-and-facts-in-hindi-2837227/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp"><strong>Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें</strong></a></p>



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon