भारत में मंदी की ‘0%’ आशंका, बाकी दुनिया पर मंदी

HomeFinance भारत में मंदी की '0%' आशंका, बाकी दुनिया पर मंदी

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

भारत में मंदी की ‘0%’ आशंका, बाकी दुनिया पर मंदी का होगा असर

मंदी एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थव्यवस्था से सीधा लेना-देना है…यानि अगर मंदी आती है तो देश का हर तबका, हर सेक्टर इससे प्रभावित होता है…लेकिन आपको जानकर बड़ी खुशी होगी भारत में फिलहाल मंदी की शून्य फीसदी आशंका है…ये हम नहीं बल्कि दुनिया भर के आंकड़े जारी करने वाली संस्था World of Statistics का कहना है…संस्था ने दावा किया है कि भारत में मंदी आने का चांस नहीं है…बड़े देशों में भारत अकेला ऐसा देश है जहां मंदी की आशंका जीरो परसेंट  है…वहीं अगर मंदी की सबसे ज्यादा कहीं संभावना है तो वो है ब्रिटेन…जहां इसकी 75 फीसदी आशंका है…इस लिस्ट में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है जहां इस साल मंदी आने की 70 परसेंट आशंका है. अमेरिका 65 फीसदी आशंका के साथ तीसरे नंबर पर है.आज हम अपने इस वीडियो में बताएंगे कि भारत क्यों अभी भी मंदी से अछूता है…

सरकार की नीतियों के चलते भारत में अर्थव्यवस्था के हालात बेहतर हुए हैं…भारत में रिकॉर्ड GST कलेक्शन, हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या, टोल कलेक्शन में उछाल, सर्विसेज PMI 13 साल के उच्चतम स्तर पर और मैन्युफैक्चरिंग PMI 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहंच गई है…ये सब इंडिकेटर्स बता रहे हैं कि भारतीय इकॉनमी बेहद मजबूत स्थिति में है और यहां पर मंदी की जरा भी आशंका नहीं है..मंदी ना आने के कयास लगाने की वजह अकेले ये इंडिकेटर्स नहीं है बल्कि World of Statistics ने दावा किया है कि भारत में मंदी आने का चांस नहीं है…दूसरे आंकड़ों की बात करें तो वहां भी भारत की स्थिति मजबूत है…हाल ही आए कारों की बिक्री समेत तमाम तरह के आंकड़ों से भी भारतीय इकॉनमी में दमखम नजर आ रहा है…IMF के मुताबिक इस साल फिर से भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इकॉनमी होगी…

अमेरिका में बैंकिंग संकट और नकदी संकट की आशंका से मंदी आने की आशंका कई गुना बढ़ गई है…हम सभी जानते हैं कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है और अगर वो मंदी की चपेट मे आती है तो दुनियाभर में इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा…वहां पर जिस तरह से बैंकों के डूबने के मामले सामने आए हैं और फेड भी लगातार ब्याज दरों में इज़ाफा कर रहा है उससे भी अमेरिका में संकट आने की संभावना बढ़ गई है…World of Statistics ने दुनिया की तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को लेकर भी अनुमान जाहिर किए हैं, इनके मुताबिक जर्मनी, इटली और कनाडा में मंदी आने की आशंका 60 फीसदी है…वहीं फ्रांस में 50 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका में 45 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में मंदी की आशंका 40 फीसदी है..इसके अलावा जिन देशों पर मंदी का साया मंडरा रहा है उनमें शामिल हैं रूस जहां पर मंदी की आशंका 37.5 फीसदी, जापान में 35 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 30  फीसदी और मेक्सिको में 27.5 प्रतिशत मंदी आने की आशंका है…वहीं स्पेन में 25 फीसदी, स्विट्जरलैंड में 20 प्रतिशत, ब्राजील में 15 परसेंट और चीन में इस साल मंदी आने की आशंका 12.5 प्रतिशत है. रिपोर्ट में सऊदी अरब में पांच परसेंट और इंडोनेशिया में दो फीसदी मंदी आने की आशंका जताई गई है…लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इन आंकड़ों से भारत अछूता रहा है…

#recession #mandi #economy #usa #britain 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon