बिहार में 2 घंटे होली रोकने का मेयर ने दिया फरमान, BJP ने कहा- नहीं लगेगा 1 मिनट का भी ब्रेक | Mayor issued order to stop Holi for 2 hours in Bihar, BJP said – there will not be a break of even 1 minute

0
10

क्या बोली मेयर अंजुम आरा

दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने कहा कि जुमे की नमाज के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। ऐसे में जुमे की नमाज को देखते हुए दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए। समाज में दो-चार लोग होते है जो माहौल खराब करते है। ऐसे में 12.30 बजे से 2 बजे तक नमाज का समय होता है तब होली पर ब्रेक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें। बता दें कि अंजुम आरा मेयर बनने के बाद साल 2023 में अपने पति के साथ पटना में जेडीयू में शामिल हुई थी।

बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर अंजुम आरा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अंजुम आरा को आतंकवादी और गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला बता दिया। बीजेपी विधायक ने कहा कि होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। होली नहीं रुकेगी। एक मिनट भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा। 

पार्टी से निष्कासित करने की उठी मांग

दरभंगा मेयर अंजुम आरा के इस बयान के बाद अब उनको पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठी है। नीतीश सरकार के मंत्री और पार्टी नेता अशोक चौधरी ने दरभंगा मेयर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंजुम आरा को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

होली के दिन घर से बाहर नहीं निकले-बीजेपी विधायक

इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर निकलना जरूरी है तो उन्हें कलेजा बड़ा रखना होगा, क्योंकि होली के दिन रंग लग सकता है। 

बीजेपी विधायक के बयान पर तेजस्वी और पीके ने किया पलटवार

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पलटवार किया। तेजस्वी यादव ने कहा था कि वो कौन हैं और ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं? सीएम कहा हैं?

पीके ने कही ये बात 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बीजेपी विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि क्या बीजेपी विधायक के बाप का राज है? किसी को अपनी मर्जी दूसरे पर थोपने का अधिकार नहीं है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इस साल 14 मार्च को होली है और इस दिन जुमा है। होली और जुमा एक साथ होने पर उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 बार जुमा आता है लेकिन होली एक बार आती है। अगर किसी को लगता है कि रंग लगने से उनका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। सीओ के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ के बयान का समर्थन किया। यूपी के बाद अब बिहार में भी होली और जुमे को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। 





Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here