दिल्लीकेमौर्याशेरेटनहोटलकावोशानदारसूइट, जिसमेंठहरेंगेअमेरिकीराष्‍ट्रपतिजोबाइडेन

HomePoliticsदिल्लीकेमौर्याशेरेटनहोटलकावोशानदारसूइट, जिसमेंठहरेंगेअमेरिकीराष्‍ट्रपतिजोबाइडेन

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

देश की राजधानी दिल्‍ली में जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इसमें चाकचौबंद सुरक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था तक हर चीज पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है…सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए पूरी दुनिया से मेहमान आ रहे हैं जिनको ठहराने के लिए दिल्‍ली और ग्ररुग्राम के 18 होटल पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हैं…

मेहमानों के स्वागत के लिए द‍िल्‍ली का ली-मेर‍िड‍ियन, मौर्या शेरेटन, इंपीर‍ियल, हयात, ओबेराय, द लल‍ित, ताज पैलेस, शांग्री-ला, द लोधी, ग्रांड, होटल ताज, पुलमेन, क्‍लेर‍िजेज, द लीला, जेडब्‍ल्‍यू मैर‍ियट और आईटीसी मौर्या शाम‍िल है…गुरुग्राम के लीला एम्‍ब‍ियंस और ओबेराय में भी विदेशी मेहमानों को ठ‍हराया जाएगा…

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन भी भारत आ रहे हैं…बाइडेन को दिल्ली में मौर्या शेरेटन के शानदार ‘चाणक्‍य सूइट’ में ठहराया जाएगा…साल 2007 से ही ‘चाणक्‍य सूइट’ अपने खास मेहमानों का स्वागत कर रहा है…अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जब भी दिल्‍ली दौरे पर आए तो इसी सुइट में ठहरे…

महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्‍त्री के नाम पर बना चाणक्‍य सूइट अपनी अद्भुत सजावट और डिजाइन के लिए पहचाना जाता है…इस 4,600 वर्ग फुट के सूइट का प्रवेश द्वार रेशम से ढंकी दीवारों के साथ शाही गलियारे का अनुभव कराता है जिसके अंत में चाणक्य की एक शानदार मूर्ति रखी गई है….इस गलियारे के दरवाजे प्राइवेट और वर्कस्‍पेस में खुलते हैं…इनमें मास्टर बेडरूम, वॉक-इन अलमारी, निजी स्टीम रूम, सोना और जिम, 12-सीट्स वाला डाइनिंग रूम, गेस्‍ट रूम, स्‍टडी और ऑफिस स्‍पेस शामिल हैं…इन सभी में सूरज की रोशनी आने की पूरी व्‍यवस्‍था है…

मौर्या शेरेटन के चाणक्‍य सूइट में ठहरने के बाद दलाई लामा ने कहा था कि चाणक्‍य सूइट की ऊर्जा काफी सकारात्मक है…इस सूइट में बराक ओबामा और दलाई लामा के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी के किंग अब्दुल्ला समेत दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्ष और शाही परिवार ठहर चुके हैं…जब ब्रुनेई के सुल्तान चाणक्‍य सूइट में ठहरे तो उन्‍होंने इसकी लाइट्स को गर्म पीली रोशनी के बजाय ठंडी सफेद रोशनी वाली व्‍यवस्‍था में बदलने को कहा था.

आपको बता दें कि चाणक्य सुइट में ठहरने वाले मेहमानों को कुछ विशेषाधिकार भी मिलते हैं…मेहमान अपनी इच्छा के मुताबिक कोई भी डिश ऑर्डर कर सकते हैं…इसमें दुनिया के किसी भी इलाके की किसी भी विशिष्ट सामग्री से बनने वाली डिश शामिल हैं…मेहमान की डिमांड पर किसी भी डिश को यहां विशेष रूप से लाया और पकाया जाता है…
चाण्क्य सूइट की दूसरी खासियतों में अजीज और तैयब मेहता जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों की दुर्लभ कलाकृतियां भी शामिल हैं…अर्थशास्त्र के चित्र, थीम से जुड़े चांदी के गुलाब जल के स्प्रिंकलर इसकी शोभा बढ़ाते हैं…मास्टर बाथरूम में मदर ऑफ पर्ल इनले वर्क, विलेरॉय और बोच क्रॉकरी, क्रिस्टल डी पेरिस कांच के बर्तन रहते हैं. ये तमाम खूबियां विदेशी मेहमानों और खासकर राष्‍ट्राध्‍यक्षों को अपनी ओर खींचती हैं. सामान्‍य तौर पर इस सूइट में एक रात ठहरने के लिए आपको 8 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे…

 #biden #chanakyasuite #g20 #delhi #usa

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon