गोड्डा. शादी में लड़की वालों की तरह से दूल्हे को कोई न कोई गाड़ी उपहार स्वरूप देने की परंपरा देखने में आती है. इसमें कई जगह दूल्हे की पसंद भी पूछी जाती है. ये भी देखने में आता है कि जब शादी का सीजन आता है तो कार या बाइक की बुकिंग बढ़ जाती है. कुछ ऐसा ही झारखंड के गोड्डा में भी हो रहा है. इस बार शादी के सीजन में यहां एक बाइक की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. दूल्हों को ये बाइक खूब पसंद आ रही है.
जिले में दूल्हों की पहली पसंद के रूप में होंडा की एसपी शाइन बाइक खूब बिक रही है. 1 लाख 10 हज़ार कीमत की इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अन्य बाइक के मुकाबले इसे काफी किफायती बनाते हैं. नए वेरिएंट में 125cc और 160cc की दोनों बाइक को स्मार्ट लुक और लग्जरी के साथ उतारा गया है. शोरूम के सेल्समैन विश्वजीत कुमार ने बताया कि शादी के सीजन में होंडा की ये बाइक सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है.
इस वजह से युवाओं की बनी पसंद
आगे बताया, अब तक 60 से 65 बाइक की बिक्री हो चुकी है. कंपनी द्वारा इसमें अन्य बाइक के मुकाबले सामान्य कीमत में कई फीचर्स दिए गए हैं, जो बाइक राइडर काफी पसंद करते हैं. साथ ही नए मॉडल की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इस बाइक का टायर भी पिछली बार से काफी हैवी कर दिया है. इससे बाइक सड़क पर अपनी ग्रिप बनाए रखने में सफल है. बाइक के स्टार्ट बटन से लेकर मीटर स्क्रीन तक हर फीचर डिजिटल और स्मार्ट है. वहीं, माइलेज की बात करें तो ये बाइक 125CC के बावजूद 60 का माइलेज दे रही है.
लॉन्ग ड्राइव में दिक्कत नहीं…
बाइक खरीदने आए अक्षय यादव ने बताया कि इस गाड़ी का माइलेज अच्छा है. यह काफी कंफर्ट गाड़ी भी है. उनके दोस्त के पास यह गाड़ी है, जिस वजह से वह भी इस बाइक को खरीदने के लिए आए हैं. इस गाड़ी में एक बार में 100 किलोमीटर भी अगर चल जाएं तो थकान महसूस नहीं होती है. ऐसे में यह बाइक बहुत से युवाओं की पसंद बन रही है.
Tags: Bike Review, Godda news, Local18, Marriage news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 17:12 IST