कैट 2024 के नतीजे जारी, 14 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल

HomeEducationकैट 2024 के नतीजे जारी, 14 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Godhra: સ્વયંસેવકોની રાષ્ટ્રીય તહેવારમાં સ્પેશિયલ ગેસ્ટ તરીકે પસંદગી

ગોધરાની શ્રી ગોવિંદ ગુરુ યુનિ.ના એનએસએસ વિભાગનારાજ્યમાંથી20 સ્વયંસેવકોની પસંદગી કરવામાં આવી હતી એનએસએસ વિભાગમાંથી ત્રણ સ્વયંસેવકોની પસંદગી કરાઈ છે. શ્રી ગોવિંદ ગુરુ યુનિવર્સિટી ગોધરાના એનએસએસ વિભાગમાંથી...

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2024 का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया गया. यह नतीजे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता की ओर से घोषित किए गए हैं. अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in विजिट करनी होगी. बता दें कि इस रिजल्ट में 14 कैंडिडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं. गौर करने वाली बात है कि इस साल कैट एग्जाम के लिए 3.29 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 2.92 लाख स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी. 

14 कैंडिडेट्स को मिले 100 पर्सेंटाइल

कैट 2024 के रिजल्ट में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का जलवा रहा है. इन नतीजों में 14 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से 13 इंजीनियर हैं. अगर जेंडर वाइज टॉप स्कोरर्स को देखें तो इनमें 13 पुरुष और एक महिला है.  

इतने कैंडिडेट्स को मिले 99.99 पर्सेंटाइल

नतीजों पर गौर करें तो 29 कैंडिडेट्स ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. इनमें 25 इंजीनियरिंग और 4 नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक रख्तो हैं. वहीं, जेंडर वाइज देखें तो इनमें 27 पुरुष और दो महिलाएं हैं. इसके अलावा 30 स्टूडेंट्स को 99.98 पर्सेंटाइल मिले हैं.

कैटिगरी के हिसाब से इतने थे कैंडिडेट्स

CAT 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले 3.29 लाख उम्मीदवारों में से 67.53% सामान्य श्रेणी, 16.91% NC-OBC, 8.51% SC, 2.25% ST, 4.80% EWS और 0.44% PwD श्रेणी से थे. वहीं, 2.93 लाख उम्मीदवारों में से 67.20% सामान्य श्रेणी के थे.

अब आगे क्या होगा?

इसके बाद IIM जल्द ही अगली चरण के लिए शॉर्टलिस्ट जारी कर देगा, जो CAT स्कोर और संस्थान-विशेष मानदंडों पर आधारित होगी. IIMs के साथ-साथ 86 अन्य गैर-IIM संस्थान भी CAT 2024 के स्कोर का उपयोग अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए करेंगे.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर मौजूद CAT 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा.
  • सब्मिट पर क्लिक करते ही स्कोरकार्ड का पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • आप CAT 2024 के स्कोरकार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप स्कोरकार्ड के इस पीडीएफ का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, यहां क्लिक कर चेक करें पूरा शेड्यूल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon