WWE के रिंग में कई वर्ल्ड चैंपियंस को पटखनी दे चुका है यह शिवभक्त रेसलर, नाम है ‘वीर महान’
दोस्तों, आपने इस दुनिया में एक से बढ़कर एक शिवभक्त देखे होंगे लेकिन आज हम आपको ऐसे शिवभक्त के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने WWE की दुनिया में बुलन्दियों के झण्डे गाड़ रखे हैं। माथे त्रिपुंड, गले में रूद्राक्ष की माला, कंधे तक बाल और लंबी दाड़ी तथा चेहरे पर असीम तेज वाले इस भारतीय रेसलर का असली नाम है रिंकू सिंह राजपूत है जिन्हें दुनिया वीर महान के नाम से जानती है।
बता दें कि साल 2008 में वीर महान ने ‘द मिलियन डॉलर आर्म’ नामक रियालिटी टीवी शो में हिस्सा लिया, यह शो सबसे तेज बेसबाल फेंकने वाले खिलाड़ियों के लिए टैलेंटेड हंट शो था। इस शो में मजबूत कद काठी वाले वीर महान ने 140 किमी. प्रतिघंटे की स्पीड से बेसबाल फेंकी और विजेता बन गए। द मिलियन डॉलर आर्म का विजेता बनने के बाद लगा कि उन्हें अपना करियर बेसबाल में ही बनाना चाहिए इसलिए साल 2009 में वह अमेरिका चले गए। अमेरिका में वीर महान ने तमाम टीमों के लिए बेसबाल खेला लेकिन साल 2016 में उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और उनकी दिलस्पी WWE में जगी। इसके बाद तो उन्हें पूरी दुनिया जान गयी।
भारत का यह शक्तिशाली शिवभक्त रेसलर कई बड़े वर्ल्ड चैंपियंस को रिंग में पटखनी दे चुका है। 6 फीट और 4 इंच हाईट और 125 किलो वजन लिए यह भारतीय पहलवान जब WWE के रिंग में उतरता है तो विरोधी पहलनवानों के पसीने छूटने लगते हैं। वीर महान ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपने पहले ही मुकाबले में रे और डोमिनिक मिस्ट्रियों की पिता-पुत्र की जोड़ी को धूल चटा दी और सनसनी बन गए।
रिंकू सिंह राजपूत यानि वीर महान का जन्म 8 अगस्त 1988 को यूपी के भदोही के गोपीगंज कस्बे में हुआ। वीर महान के पिता ट्रक चलाते थे। माता-पिता और 9 भाई-बहनों के साथ रिंकू सिंह एक कमरे के घर में रहते थे, जहां न बिजली थी और न ही पानी। पीने के पानी के लिए इन्हें कुएं से पानी लाना पड़ता था। गरीबी में बचपन बिताने वाले रिंकूं सिंह आज की तारीख में इतने पॉपुलर हो चुके हैं कि उन पर हॉलीवुड में मूवी भी बन चुकी है।
रिंकू सिंह राजपूत यानि वीर महान को देखकर लगता है कि साक्षात शिव ने धरती पर अवतार ले लिया हो। वही रंगरूप और वेशभूषा, अमेरिका हो या फिर भारत आपको उनका शिवभक्त रूप देखने को मिल ही जाएगा। सूट-बूट के बजाय धोती पहने नजर आने वाले वीर महान खाली समय में शिव आराधना करते दिख जाते हैं, यह किसी भी पहलवान के लिए बेहद मुश्किल काम होता है। रिंग में कूदने से पहले और दुश्मन को पराजित करने के बाद वीर महान हर-हर महादेव का उद्घोष जरूर करते हैं।
खुद को सबसे बड़ा शिवभक्त मानने वाले वीर महान रेसलर होने के बावजूद शाकाहारी हैं, वह जब अमेरिका की सड़कों पर गाड़ी ड्राइव करते हैं, उस दौरान हिन्दी-अंग्रेजी गानों के बजाय भगवान शिव के भजन सुनते दिखाई पड़ते हैं। उनकी शिवभक्ति से प्रभावित होकर उनके विदेशी ट्रेनर भी गले में रूद्राक्ष की माला और माथे पर तिलक लगाने लगे हैं। वीर महान की यह बातें उन्हें शिव भक्त बनाती हैं।
#Shivadevoteewrestler #veermahan #Rinkusinghrajput #defeated #worldchampions #WWEring #VeerMahan