Could the world’s richest man, Elon Musk, be murdered? Why is the fear of death troubling you?

HomeBlogCould the world's richest man, Elon Musk, be murdered? Why is the...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

  क्या दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk की हत्या हो सकती है? क्यों सता रहा है मौत का डर?

टेस्ला और ट्विटर जैसे ब्रैंड के मालिक Elon Musk को लेकर एक ऐसी खबर चर्चा में है जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया

है…और उनके परिवार को परेशान कर दिया है…खबर ये है कि अमेरिकी उद्योगपति Elon Musk के पिता ने उनकी हत्या की आशंका जताई है…एलन मस्क के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की जा सकती है…उन्होंने कहा कि एलन भी इस बात को लेकर चिंतित हैं…एलन मस्क भी इस बात को मजाक में कह चुके हैं…क्या सच में एलन मस्क की हो सकती है हत्या? दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पिता को क्यों सता रहा है ये डर…

Elon Musk ने जब से ट्विटर पर कब्जा किया है तब से ही उनसे जुड़ी तमाम ऐसी खबरें आ रही है जिससे उनके चाहने वालों को चिंता बढ़ रही है…और अब एलन मस्क के पिता ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है…एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि एलन मस्क जो भी फैसला लेते हैं उसका असर देश और सरकार पर पड़ता है…मस्क के पिता को डर है कि अमेरिकी सरकार के खिलाफ जाने पर ऐसा हो सकता है…इसके अलावा उन्होंने पुतिन के रवैए पर भी चिंता जताई…बीते कुछ समय से एलन मस्क लगातार जस्टिस डिपार्टमेंट और नकारात्मक प्रेस के हमलों का सामना कर रहे हैं…इससे पहले जुलाई में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि मस्क की जांच के कई तरीके हैं…यही सब वो कारण हैं जिसको लेकर मस्क के पिता अपने बेटे को लेकर चिंतित हैं…

इतना ही नहीं थोड़े दिन पहले मजाक में ही सही लेकिन एलन मस्क भी ये कह चुके हैं कि उनकी मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हो सकती है….हालांकि इसके पीछे उन्होंने रूस को टार्गेट करने की कोशिश की थी…द यूएस सन की रिपोर्ट के मुताबिक एलन और उनके पिता दोनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर उनके साथ क्या हो सकता है…एरल मस्क ने अपने बेटे के लिए कड़ी सुरक्षा की भी मांग की है…

पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क के पिता की चिंता बढ़ती जा रही है…कुछ दिनों पहले न्याय विभाग की ओर से स्पेस एक्स पर मुकदमा दायर किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी की ओर से शरणार्थियों के साथ भर्ती में भेदभाव किया जा रहा है…इसके अलावा ये खबर भी सामने आई कि अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर टेस्ला की ओर से टेक्सस में मस्क की हवेली बनाने के लिए कंपनी के फंड का कथित उपयोग करने से जुड़ी जांच कर रहे हैं…इसके अलावा जुलाई में जो बाइडेन में कहा था कि ट्विटर की खरीद में सऊदी अरब की कंपनी को लेकर एलन मस्क की जांच की जा सकती है…पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क ने स्पेस एक्स से 1 अरब डॉलर का लोन लिया था…यह लोन तब लिया गया था जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था…जिसके बाद से ही एलन मस्क की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है…

 #elonmusk #twitter #tesla #elon #conspiracy

RATE NOW
wpChatIcon