BJP in Chhattisgarh: Who will be crowned CM in Chhattisgarh? BJP may surprise you
BJP in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज?, चौंका सकती है बीजेपी
BJP in Chhattisgarh में शानदार और अप्रत्याशित जीत हुई है.. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है.. ऐसे में अब अगला सवाल ये है कि छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री क्यों होगा.. तो ऐसे में कई नाम सामने आ रहे हैं.. जिसमें सबसे पहला नाम पूर्व सीएम रहे रमन सिंह का है..
रमन सिंह साल 2003 से 2018 तक यानी 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं… पूर्व सीएम रमन सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी और कवर्धा में पार्षद चुने गए थे.. उनकी प्रबल दावेदारी मानी जा रही है.. वहीं एक और नाम है वो है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का…
रमन सिंह के बाद मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे प्रबल दावेदार अरुण साव ही माने जा रहे हैं.. 54 साल के अरुण साव ने विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चुनाव अभियान का नेतृत्व किया था… और इन्हें पीएम मोदी का करीबी माना जाता है….
बता दें कि साव ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वयंसेवक के रूप में की… इसके बाद उन्होंने एबीवीपी की नेशनल वर्किंग कमेटी के मेंबर के रूप में काम किया.. ये पहली बार बिलासपुर से सांसद चुने गए थे… इन दोनों दिग्गजों के अलावा सीएम की रेस में 2005 बैच के IAS अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी का भी नाम शामिल है… इन्होंने छत्तीसगढ़ में 13 साल तक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम किया..
इसके बाद इन्होंने साल 2018 में स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया और बीजेपी के टिकट से खरसिया विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव लड़ा.. लेकिन असफल रहे… चौधरी इस बार रायगढ़ सीट से प्रचंड जीत हासिल की है.. एक और नाब बृजमोहन अग्रवाल का भी है.. वो रायपुर दक्षिण सीट से 7 बार के विधायक हैं और इस बार 8वीं बार जीत हासिल कर चुके हैं. और वो रमन सरकार में मंत्री भी रहे हैं… वहीं चर्चा ये भी चल रही है कि इस बार प्रदेश को पहली महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है… जिसमें लता उसेंडी, रेणुका सिंह और सरोज पांडेय का नाम भी शामिल हैं….
बात लता उसेंडी की करें तो बीजेपी का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं… साल 2003 में पहली बार विधायक बनीं उसके बाद टोटल 2 बार विधायक रह चुकी हैं… BJP युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रही हैं. फिलहाल वो बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.. महिला और आदिवासी चेहरा होने के कारण उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है..
वहीं बीजेपी नेता रेणुका सिंह भी आदिवासी समाज की बड़ी लीडर हैं.. 2023 के चुनाव में वो भरतपुर सोनहत सीट से चुनाव मैदान में थीं. उनका नाम भी सीएम रेस में है.. साल 2003 में पहली बार विधायक बनीं और फिर उन्हें लोकसभा भेजा गया… छत्तीसगढ़ बीजेपी की महिला मोर्चा में महामंत्री रह चुकी हैं… ऐसे में कई चेहरे हैं अब इन्ही नामों पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर जार है.. अब छत्तीसगढ़ की कमान किसे मिलेगी ये बड़ा सवाल है… क्योंकि चेहरे कई हैं… हालांकि खबर ये भी है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नए चेहरे को भी मौका दे सकती है..
#Politics #indiangov #election #assembly #2023 #cm #chhattisgarh #india #airrnews #tribalsociety