Viral Selfies of PM Modi & Italy’s PM Meloni at COP-28: Unseen Moments & Inside Talks | AIRR News Exclusive

    1
    57

    Viral Selfies of PM Modi & Italy’s PM Meloni at COP-28: Unseen Moments & Inside Talks | AIRR News Exclusive

    COP-28 में पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी की वायरल सेल्फी: अनदेखे पल और अंदर की बातें | एआईआरआर न्यूज एक्सक्लूसिव

    आज हम बात करेंगे दुबई में हुए कॉप COP-28 सम्मेलन में चर्चित भारत और इटली के प्रधानमंत्री बीच हुई मुलाकातों और सेल्फीओं के बारे में।

    तो चलिए आपको बताते है की मामला क्या है, आपने तो देखा होगा कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई सेल्फी लीं और उन्हें अपने ट्विटर पर शेयर किए। ये सेल्फी इंटरनेट पर काफी वायरल हुए और लोगों ने इन्हें काफी पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सेल्फीओं के पीछे की कहानी क्या है? 

    आपको याद होगा की , इन सेल्फीओं की शुरुआत ग्रुप ऑफ 20 शिखर सम्मेलन में हुई।  जिसमे दुनिया भर के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शामिल हुए थे। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक ही था कि इन देशों के बीच विश्वव्यापी मुद्दों पर समन्वय और सहमति का माहौल बनाया जाए।

    इस शिखर सम्मेलन में भारत और इटली के बीच एक बिलेटरल मुलाकात भी हुई, जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉर्जिया मेलोनी शामिल हुए। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आतंकवाद, कोविड-19, क्लाइमेट चेंज, इंडो-पैसिफिक, ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अपने अपने देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने की इच्छा जताई थी ।

    इस मुलाकात के बाद, मेलोनी ने मोदी के साथ एक सेल्फी ली और उसे अपने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा था , “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक अच्छी और फलदायक वार्ता। भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने की इच्छा।”

    इसके बाद दोनों के बीच सेल्फी का दूसरा अवसर कॉप 28 शिखर सम्मेलन में मिला, जो कि दुबई में 2 से 13 दिसंबर 2023 तक आयोजित हो रहा है । यह शिखर सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र महासभा के फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज का 28वां सत्र था। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य था कि विश्व के सभी देशों को क्लाइमेट चेंज के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए।

    इसी समिट में हुई मुलाकात में दोनों नेताओं ने क्लाइमेट चेंज, जैव ईंधन, विकास और नवीकरणीय ऊर्जा के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने अपने देशों के बीच इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। मेलोनी ने मोदी की नेतृत्व वाली भारत की क्लाइमेट एक्शन प्लान की सराहना की और कहा कि इटली भारत के साथ इस मुद्दे पर मिलकर काम करना चाहती है।

    तो ये थी ,ग्रुप ऑफ 20 और कॉप 28 के शिखर सम्मेलनों में भारत और इटली के बीच हुई मुलाकातों और सेल्फीओं की कुछ रोचक बातें। आपको कैसा लगा ये वीडियो? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

    धन्यवाद।

    #Politics #modi #india #bjp #indiangov #COP-28 #Italy #Meloni #PM #airrnews #ClimateSummit #Viralselfies

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here