Good news for devotees going to Vaishno Devi, Railways runs special train

0
68

Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

माता Vaishno Devi के भक्तों के लिए रेल मंत्रालय एक खुशखबरी लेकर आया है…नवरात्र नजदीक है ऐसे में दर्शन करने जा रहे भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है…रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली से कटरा के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों के चलाने का फैसला किया है…माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से लोग बड़ी संख्या में जाते हैं…नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सरकार ने ये फैसला लिया है…

जब भी आप कहीं सफर करना चाहते हैं तो शायद आप भारतीय रेल को ही चुनते हैं क्योंकि ये पॉकेट फ्रेंडली होने के साथ-साथ आरामदायक भी होती है…इसमें कंफर्ट सीट के अलावा, एसी की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था और खानपान की सुविधा भी होती है…ऐसे में अगर आप नवरात्र के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए उत्तर रेलवे ने खास तैयार की है…माता के भक्तों के लिए उत्तर रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है…

नवरात्र के साथ-साथ त्योहारी मौसम में यात्रियों को सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है…बात अगर इन ट्रेनों की बोगियों की कैटेगरी की करें तो इनमें जनरल कैटेगरी, स्लीपर क्लास और एसी कोच शामिल हैं…दोनों ट्रेनें हफ्ते में 2 फेरे लगाएंगी…ये ट्रेनें किस दिन जाएंगी और किस दिन आएंगी इसका पूरा विवरण हम देंगे…

गाड़ी संख्या और नाम 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और 30 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 25 मिनट पर श्री माता Vaishno Devi कटरा पहुंचेगी…यही ट्रेन अगले दिन यानि 1 अक्टूबर को कटरा से शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और 2 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी…कटरा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन का नंबर होगा 04072

माता Vaishno Devi के लिए रेलवे की ओर से चलाई गई दूसरी ट्रेन का नंबर 04081 है और इसका नाम है नई दिल्ली -श्री माताVaishno Devi कटरा स्पेशल ट्रेन…गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर को नई दिल्ली से रात में 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और फिर अगले दिन दोपहर 11 बजकर 25 मिनट पर श्री माता Vaishno Devi कटरा पहुंचेगी…अगले दिन यानि 2 अक्टूबर को ये ट्रेन कटरा से शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और 3 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी…कटरा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन का नंबर होगा 04082 होगा… 

ये ट्रेनें रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर यानि शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर आते-जाते दोनों तरफ रुकेंगी…नई दिल्ली और कटरा समेत कुल 12 स्टॉप हैं…

#vaishnodevi #katra #spltrain #indianrail #railway

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here