महा-महंगाई की आग में खौलता सबसे बड़ा तेल भंडार वाला देश, एक तबाह मुल्क की ताकतवर कहानी
ऐसा मुल्क जहां कभी रईसी का ताज था, जहां के नागरिकों का सफर शहंशाही था…दुनिया को सबसे ज्यादा मिस वर्ल्ड और मिस युनिवर्स देने वाला देश आज तबाही की कगार पर है…लोग देश छोड़कर जा रहे हैं…कोई वहां रहना नहीं चाहता…
हम बात कर रहे हैं दक्षिणी अमरीका महाद्वीप के देश वेनेजुएला की…अपने तेल भंडार के कारण वेनेज़ुएला में गैस की कीमतें दुनिया में सबसे सस्ती हैं…वेनेज़ुएला में दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है यहां तक कि सऊदी अरब से भी ज्यादा…ऐसे में सवाल ये उठता है कि ऐसा क्या हो गया जिससे दुनिया के अमीर देशों की लिस्ट में शामिल ये मुल्क बर्बादी की कगार पर खड़ा है…
वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है और पूरी दुनिया को पता है कि खनिज तेल के इतने बड़े भंडार का मालिक होने पर जमकर पैसा बरसता है…लेकिन वेनेजुएला में ऐसा क्या हुआ कि वो महा-महंगाई की मार झेल रहा है…
आंकड़ों के मुताबिक वेनेजुएला की धरती के नीचे 304 बिलियन बैरल से ज्यादा तेल है….सऊदी अरब 298 बिलियन बैरल के साथ दूसरे स्थान पर है और कनाडा 170 बिलियन बैरल तेल भंडार के साथ तीसरे नंबर पर है…
जिसने दुनिया को तेल दिया और खुद बर्बाद हो गया…एक ऐसा देश जो खूबसूरत है, जिसकी रईसी की चर्चा दूर-दूर तक थी…मार्च 2019 में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि वेनेजुएला के 94 फीसदी लोग गरीबी में रहते थे और 2021 तक लगभग बीस प्रतिशत नागरिकों यानि करीब 60 लाख लोगों ने देश छोड़ दिया…पलायन अभी भी जारी है…वेनेज़ुएला में रहने वाले 25 फीसदी लोगों को किसी ना किसी रूप में मानवीय सहायता की आवश्यकता है जो अपने आप में डराने वाला है…
वो कहते हैं ना कि अगर मैनेजमेंट खराब है तो भरापूरा भी खाली हो जाता है…चाहे वो घर हो या देश…एक ऐसा देश जहां दुनिया का सबसे ज्यादा कच्चे तेल का भंडार और दूसरे खनिज है फिर भी वो गरीबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है…भरपूर संभावना और संपदा के होने के बाद भी आज वेनेजुएला बहुत ही बुरे हाल में हैं…सेना का राजनीतिकरण, तेजी से बढ़ते अपराध, महंगाई, घरेलू सामान, दवाएं, खाद्य पदार्थों की भारी कमी, पेट्रोलियम उद्योग पर बहुत ही ज्यादा निर्भरता और गैर जिम्मेदाराना खनन इसके प्रमुख कारण हैं…हलांकि ग्राहकों की कमी के चलते अब तेल उत्पादन में भी भारी कमी आई है…73 हजार बैरल प्रतिदिन के हिसाब से तेल का खनन हो रहा है जो 2010 के मुकाबले एक चौथाई प्रोडक्शन हो रहा है…जिसकी वजह अमेरिका है…खनिज तेल का वेनेजुएला का सबसे बड़ा ग्राहक अमेरिका ने 2018 में वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाकर ना सिर्फ खुद को अलग कर लिया बल्कि उसकी आय का सबसे बड़ा सोर्स भी बंद कर दिया…वजह थे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो…जो सुपर पावर को नहीं पसंद था…और यहीं से शुरू हुआ था वेनेजुएला की महाबर्बादी का अध्याय जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया…
#venezuela #oilindustry #beauty #missworld #missuniverse #usa #america