केवल Armored train की यात्रा करता है तानाशाह, हवाई यात्रा से लगता है डर
नॉर्थ कोरिया का वो तानाशाह जिसकी क्रूर कहानियां पूरी दुनिया में मशहूर हैं…जिसके फरमान जानलेवा और नियम-कायदे दुनिया से अलग होते हैं…ये वो तानाशाह है जो सुपर पावर अमेरिका को भी धमकाने से गुरेज नहीं करता…लेकिन यही किम हवाई यात्रा से डरता है इसीलिए वो अपनी ज्यादातर यात्राएं ट्रेन से ही करता है…इस वीडियो में हम आपको किम की इसी रहस्यमयी ट्रेन के बारे में बताएंगे…
किम की हथियारबंद ट्रेन चलता फिरता टैंक है जिसके सभी डिब्बे आपस में जुड़े हुए हैं…जब भी तानाशाह किम देश में या फिर दूसरे देशों की यात्रा करते हैं तो उनका सारा लाव-लश्कर और हथियारों का जखीरा इसी ट्रेन में उसके साथ होता है…किम जोंग की ये ट्रेन इतनी आलीशान है कि आप इसे एक चलता फिरता शाही घर कह सकते हैं…परमाणु सुरक्षा से लैस इस ट्रेन में यात्रा के दौरान दुनिया की सबसे महंगी सुविधाएं मिलती हैं…
तानाशाह किम जोंग उन की इस ट्रेन में 22 कोच हैं…हर डिब्बा होटल के किसी आलीशान कमरे की तरह है…सफर कर रहे यात्रियों के लिए खाने-पीने के खास इंतजाम होता है…इसमें किम जोंग उन की पसंद के खास व्यंजन बनाने वाले शेफ मौजूद होते हैं…शराब के शौकीनों के लिए स्पेशल बार हैं, किम के मनोरंजन के लिए ट्रेन में खूबसूरत महिलाएं भी होती हैं, जिन्हें लेडी कंडक्टर कहा जाता है…
किम जोंग की 3 Armored train में कुल 90 डिब्बे हैं…ट्रेन के सारे डिब्बे बुलेटप्रूफ हैं…उसमें कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडियन्स चैंबर, बेडरूम और सैटेलाइट फोन-टीवी कनेक्शन हैं…करीब 100 सुरक्षा अधिकारी इस एडवांस्ड ट्रेन में मौजूद रहते हैं…ये अधिकारी सभी सुरक्षा मानदंडों से जांच-पड़ताल करते हैं तभी ट्रेन आगे बढ़ती थी…इसके अलावा ट्रेन की एडिशनल सुरक्षा के लिए लड़ाकू विमानों से हवाई कवर भी दिया जाता है…साथ ही यात्रा के दौरान ये ट्रेन एंटी मिसाइल सुरक्षा से भी लैस होती है…
वजन ज्यादा होने की वजह से ये ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा तेज नहीं चल सकती..किम की तीन खास ट्रेनों के लिए अलग से 20 स्टेशन बने हैं, जहां खुफिया कमरे भी हैं….इन जगहों पर आम लोगों या इजाजत के बिना किसी सरकारी आदमी का आना-जाना भी मना है…इसके सारे डिब्बे Armored train होते हैं और इसमें जंग के लिए अत्याधुनिक हथियार मौजूद होते हैं…इस ट्रेन से पहले एक प्राइवेट ट्रेन निकलती है जो सुरक्षा का जायजा लेते हुए ट्रैक पर आगे बढ़ती है…
दरअसल किम का परिवार आमतौर पर हवाई यात्राओं को पसंद नहीं करता…तीन पीढ़ियों से ये तानाशाह परिवार ट्रेन से ही यात्रा करता आया है…साल 2019 में किम जोंग उन इसी ट्रेन से वियतनाम पहुंचे थे…किम जोंग चीन तक का सफर इसी ट्रेन से कर चुका है…इसी साल सितंबर में इससे वो रूस की यात्रा पर गया था…उत्तर कोरिया की एक एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन के पिता किम जोंग-इल की मौत भी इसी अधिकारिक ट्रेन में हुई थी जब वो उत्तर कोरिया के बाहर एक मुआयने पर थे…
#kimjongun #kim #northkorea #train #travel