Start battery-swapping business in just Rs 10,000, know how?
महज 10 हजार में शुरू करें battery-swapping बिजनेस, जानिए कैसे ?
दोस्तों, हम आपको वीडियो के दूसरे भाग में इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े एक अन्य बिजनेस बैटरी स्वैपिंग सेन्टर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। आप बहुत ही कम पैसों में battery-swapping सेन्टर खोलकर हर रोज अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको यह बता दें कि बैटरी स्वैपिंग की सुविधा अभी केवल टूव्हीलर और थ्री व्हीलर के लिए शुरू की गई है। संभव है, भविष्य में चार पहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिल सकेगी। बता दें कि बैटरी स्वैपिंग सेन्टर पर पंजीकृत वाहनों को तय शुल्क के बदले नई बैटरी दी जाएगी।
इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन व्यवसाय कैसे शुरू करें। चूंकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की भारी डिमांड है। ऐसे में ईवी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना उद्यमियों के लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।
बैटरी स्वैपिंग सेन्टर्स की डिमांड क्यों?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी चार्ज करने के लिए किसी भी शख्स को चार्जिंग स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना होता है। लेकिन बैटरी स्वैपिंग तकनीक के तहत डिस्चार्ज बैटरी को स्वैपिंग स्टेशन में देकर तथा चार्जिंग शुल्क चुका कर तुरंत फुल चार्ज बैटरी लेनी होती है।
चूंकि देश में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में इन टूव्हीलर्स को लंबे समय चार्ज करना टेड़ी खीर साबित हो रहा है। इतना ही नहीं, देश में चार्जिंग स्टेशन की पर्याप्त अनुपलब्धता के चलते भी लोग ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में अधिकांश लोग बैटरी स्वैपिंग को ही तवज्जो दे रहे हैं।
10 हजार से शुरू करें बिजनेस
हमारे देश की बैटरी सर्विस कंपनियां पार्टनरशिप और फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने का काम कर रही हैं। बता दें कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ महज दस हजार रुपए की शुरूआती लागत से ही आप बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आपको लग रहा है कि आपके बिजनेस की डिमांड बढ़ रही है तो आप उसी अनुरूप अधिक निवेश करके अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं। आवश्यक निवेश के बाद सलाना रिर्टन 10 से 12 फीसदी तक मिलता है। इतना ही नहीं बैटरी सर्विस कंपनियां रेवेन्यू शेयर मॉडल में भी प्रति बैटरी स्वैपिंग पर इनकम शेयर करती हैं।
बैटरी स्वैपिंग सेन्टर के लिए कितनी जगह चाहिए?
यदि आप मार्केट प्लेस में बैटरी स्वैपिंग सेन्टर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको महज 10 से 15 वर्ग फुट की जगह चाहिए। देश के बड़े शहरों जैसे- बंगलुरू और हैदराबाद में किराना की दुकानों पर बैटरी स्वैंपिंग सेन्टर चालू हो रखे हैं, और अलग से कमाई कर रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में बैटरी सर्विस कंपनियां बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध करा रही हैं। इतना ही नहीं, इसके लिए ये कंपनियां आसान दरों पर कर्ज भी मुहैया करवा रही हैं।
गौरतलब है कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होती है। निजी प्रॉपर्टी पर आप बहुत ही आसानी से बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शुरू कर सकते हैं। हां, बैटरी चार्ज करने के लिए केवल आपको इलेक्ट्रिसिटी लोड की व्यवस्था करनी होगी।
#batteryswappingcenters #business #electric vehicles #electrictwowheels #discharge battery #batteryexchange #invest #return #batteryservicecompanies #Franchisee #Loan # #automobileindustery #battery #Business #EVvehicles #batteryswapping #chargingstations #petrol #diesel #india #airrnews