should you eat dry fruits on empty stomach in morning

    0
    6

    Dry Fruits on Emplty Stomach: हर सुबह जब हम जल्दी में होते हैं. कभी चाय तो कभी ब्रेड से काम चला लेते हैं. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक चीज खूब ट्रेंड कर रही है. सुबह खाली पेट ड्राई फ्रूट खाना. कोई कहता है इससे पेट साफ रहता है, कोई कहता है दिमाग तेज़ होता है. लेकिन क्या सच में ये आदत हर किसी के लिए फायदेमंद है? और अगर खाएं, तो कैसे खाएं, कितने खाएं, इन्हीं सवालों के जवाब आज हम जानेंगे. 

    ड्राई फ्रूट्स सुबह खाली पेट खाना चाहिए या नहीं?

    ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं. सुबह खाली पेट इन्हें खाने से शरीर को एनर्जी का जबरदस्त बूस्ट मिलता है. लेकिन ये हर किसी के लिए एक जैसा असर नहीं करते. 

    ये भी पढ़े- आंखों के इन बदलावों को न करें नजरअंदाज, किडनी में हो सकती है गंभीर समस्या

    फायदे जो आपको जानने चाहिए

    एनर्जी बूस्टर: भीगे हुए बादाम या किशमिश सुबह खाने से दिमाग एक्टिव रहता है और थकान जल्दी नहीं होती. 

    पाचन में मददगार: अंजीर और किशमिश में फाइबर होता है जो कब्ज से राहत देता है और पेट साफ रखता है. 

    स्किन और बालों के लिए वरदान: बादाम, अखरोट और काजू में मौजूद हेल्दी फैट्स स्किन को निखारते हैं और बालों को मज़बूती देते हैं, 

    दिल के लिए फायदेमंद: अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और दिल की सेहत सुधरता है. 

    कब और कैसे खाएं

    भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स ज़्यादा फायदेमंद होते हैं 

    बादाम, किशमिश और अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाना सबसे अच्छा माना जाता है. 

    खाली पेट खाएं, लेकिन सीमित मात्रा में

    4-5 बादाम, 2 अखरोट, 5 किशमिश और 1 अंजीर – ये मात्रा रोज़ काफी है. 

    चाय या कॉफी के साथ न खाएं

    इससे ड्राई फ्रूट्स के पोषक तत्व पूरी तरह शरीर में नहीं जाते. 

    किन लोगों को सावधानी रखनी चाहिए?

    जिन्हें डायबिटीज, पाचन की दिक्कत या नट एलर्जी हो, उन्हें डॉक्टर से सलाह लेकर ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए. 

    ड्राई फ्रूट्स अगर सही समय, सही मात्रा और सही तरीके से खाए जाएं, तो ये किसी टॉनिक से कम नहीं हैं. सुबह खाली पेट इन्हें खाना एक हेल्दी आदत है, जो धीरे-धीरे आपकी एनर्जी, पाचन, और स्किन हेल्थ को बेहतर बनाएगी. 

    ये भी पढ़ें: कैसे होता है डीएनए टेस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बुरी तरह जले हुए शवों की कौन-सी चीज करेगी मदद?

    Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

    Check out below Health Tools-
    Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

    Calculate The Age Through Age Calculator

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here