The Sheena Bora Murder Case: A Tale of Negligence and Missing Evidence

    0
    123

    Lower 01 — The Sheena Bora Murder Case: Examining the Flaws in the InvestigationSheena Bora murder news

    Lower 02 — Sheena Bora Murder Case: Major negligence in investigation of Sheena Bora murder case, recovered skeleton missing

    आज AIRR न्यूज में हम आपको उस Murderमिस्ट्री से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट देंगे जिसने एक वक्त पर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था…आप सभी को साल 2015 में Sheena Bora Murderकेस याद होगा….दरअसल Sheena Bora हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है…2012 में रायगढ़ के पेन गांव के जंगल से जब्त की गई जिन हड्डियों को सीबीआई ने शीना बोरा के अवशेष बताया था, वो अब लापता हैं….-Sheena Bora murder news

    इस केस में अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को ये जानकारी दी….इस तरह की लापरवाही केस में एक बड़ा उलटफेर कर सकती है…..हड्डियों को जांच के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल भेजा गया था…दरअसल, INX मीडिया की पूर्व CEO इंद्राणी मुखर्जी की बेटी Sheena Bora की 2012 में गला घोंटकर हत्या की गई थी….

    आरोप है कि इंद्राणी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर शीना की हत्या की थी…इसके बाद शव को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पेन गांव के जंगल ले जाकर जला दिया था….पुलिस ने पेन गांव से कुछ हड्डियां जब्त की थीं…जांच में पता चला था कि हड्डियां किसी जानवर की नहीं, बल्कि इंसानी हैं…3 साल तक हत्याकांड के बारे में किसी को पता नहीं चला था…-Sheena Bora murder news

    2015 में एक अन्य केस में पुलिस ने इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवर राय को गिरफ्तार किया था…इस दौरान उसनेSheena Bora की हत्या का खुलासा किया….बाद में जब केस खुला तो पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था….बाद में केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया गया….

    केस के कुछ टाइम बाद इंद्राणी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया…दरअसल शुरूआत में तो सभी को ये लगा कि शीना, इंद्राणी की बहन है….लेकिन जब केस परत दर परत आगे बढ़ा तब पता चला कि इंद्राणी, शीना की मां थी…जांच में ये बात भी पता चली कि पीटर के बेटे राहुल से शीना की नजदीकियां थीं…अक्टूबर 2019 में इंद्राणी और पीटर ने मुंबई की फैमिली कोर्ट से तलाक ले लिया….तलाक के ठीक 4 महीने बाद ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने पीटर मुखर्जी को बेल दे दी….कोर्ट को पीटर के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत अब तक नहीं मिला है…..

    फिर 2 साल बाद यानि 18 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को भी 7 साल बाद जमानत दे दी…कोर्ट के अनुसार, ये केस लंबा चलेगा….ऐसे में जब्त की गई हड्डियों के गायब होने से ये केस वाकई में कमजोर हो गया है….

    इतने बड़े सबूत का इस तरह के गायब होना काफी शक पैदा करता है….जांच एजेंसियों द्वारा की गई ऐसी भूल न्याय और सच्चाई के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं….सोचिए अगर इन सबूतों से दोषियों को पकड़ने में मदद मिलती तो ये केस आसानी से सॉल्व हो सकता था…देश में ऐसे और भी कईं हाई प्रोफाइल केस हैं….

    सबूतों के साथ ऐसी लापरवाही बाकी केसों में भी हो सकती है….ऐसे में आशा की जा सकती है कि जांच टीम और पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें….क्राइम न्यूज से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए……….

    Hashtags: 

    #SheenaBoraMurder

    #NegligenceInJustice

    #MissingEvidenceCase

    #JusticeForSheenaBora

    #UnsolvedMystery

    #LegalSystemFailures

    #InvestigationGoneWrong

    #JusticeDelayed

    #CrimeAndCoverup

    #UnresolvedCase

    #CorruptionInJustice

    #SheenaBoraTrial

    #JusticeForVictims

    #LegalInjustice

    #MurderMystery

    #TruthUnveiled

    #FailedInvestigation

    #JusticeSystemFlaws

    #UnaccountableAuthorities

    #SeekingJustice

    #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here