‘अनुपमा’ फेम Rupali Ganguly की पॉलिटिक्स में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल

Homebjp'अनुपमा' फेम Rupali Ganguly की पॉलिटिक्स में एंट्री, बीजेपी में हुईं शामिल

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

टीवी की अनुपमा अब बीजेपी में शामिल-Rupali Ganguly Entry in BJP

Rupali Ganguly ने थामा बीजेपी का दामन

एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति भी करती दिखेंगी

दिल्ली हेडक्वार्टर में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली

‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज 

करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से की

इन दिनों फिल्मी सितारों का राजनीति में आने का सिलसिला लगातार जारी है.. अभी कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने बीजेपी का दामन थामा और हिमाचल की मंडी सीट से वो लोकसभा प्रत्याशी भी हैं.. नमस्कार, AIRR NEWS में आपका स्वागत है..  अब टीवी की अनुपमा यानि Rupali Ganguly ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है. अब वो एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति भी करती दिखेंगी. रुपाली फिलहाल ‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन वो खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भक्त बताती हैं. दिल्ली हेडक्वार्टर में रुपाली ने बीजेपी पार्टी की सदस्यता ली. -Rupali Ganguly Entry in BJP

एक्ट्रेस ने इस मौके पर कहा- मैंने जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आप सबके आशीर्वाद और साथ की जरूरत है. बस जो भी मैं करूं वो सही हो और अच्छा हो. मोदीजी वो एक व्यक्तित्व हैं जो सभी को साथ रखते हैं… अब आपको Rupali Ganguly के करियर के बारे में बताते हैं. रुपाली फिलहाल ‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. शो में वो लीड कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभा रही हैं. फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. -Rupali Ganguly Entry in BJP

रुपाली की पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन यानी 20 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. बीते दिन ही एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना 47वां जन्मदिन मनाया था… रुपाली फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से ही कर दी थी. उन्होंने पहला रोल अपने पिता की बनाई फिल्म ‘साहेब’ में निभाया था. लेकिन रुपाली को पहचान 2003 में आए ‘संजीवनी: अ मेडिकल बून’ सीरियल से मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ के सीजन 1 में भी पार्टिसिपेट किया था. रुपाली ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे हिट शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

उन्होंने 2013 में ‘परवरिश’ सीरियल करने के बाद 7 साल का ब्रेक ले लिया था. इसके बाद रुपाली ने ‘अनुपमा’ से टीवी की दुनिया में वापसी की… पर्सनल लाइफ की बात करें तो, रुपाली ने 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी रचाई. कपल का एक बेटा भी है. रुपाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ थियेटर का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है. रुपाली बता चुकी हैं कि कैसे उनके पिता बैंकरप्ट हो गए थे, जिसके बाद उन्हें घर चलाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी.

लग्जरी जीवन बिता चुकीं रुपाली को बस और रिक्शा से ट्रैवल करना पड़ता था. कई प्रोजेक्ट्स सिर्फ इसलिए किए ताकी घर में पैसे आए… वहीं रुपाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं. वो कई बार इस पर बात भी कर चुकी हैं. कुछ वक्त पहले ही रुपाली ने पीएम मोदी से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि  ‘मेरे लिए, मेरे प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, जो देश को एक नई ऊंचाई पर लेकर आए हैं. आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं. वो मेरे हीरो हैं. जब मुझे ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहीम का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बहुत थ्रिल्ड थी. जिस चीज में उनका इतना गहरा विश्वास है, उसके साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. .. ऐसी और खबरों के लिए आप जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ…

RATE NOW
wpChatIcon