बता दें कि दुनिया की मशहूर रोल्स-रॉयस कंपनी ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में ‘स्पेक्टर’ नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार का मॉडल लॉन्च किया। दरअसल इस कंपनी को एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अपने व्यापार के आगे बढ़ाने की संभावना नजर आ रही है।
रोल्स-रॉयस ने अपने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कार निर्माता के लिए दक्षिण कोरिया एशिया-प्रशांत देशों के बीच बैटरी संचालित मॉडल पेश करने वाला पहला देश है। बता दें कि दक्षिण कोरिया में रोल्स रॉयस के इलेक्ट्रिक कार ‘स्पेक्टर’ की शुरूआती कीमत 486,000 डॉलर यानि लगभग 3.98 करोड़ रुपए है। हांलाकि मॉडल के हिसाब से इलेक्ट्रिक कार ‘स्पेक्टर’ की कीमत और भी ज्यादा है।
दक्षिण कोरियाई बाजार में सबसे ज्यादा प्री-ऑर्डर रोल्स रॉयस को प्राप्त हुए हैं। यद्यपि कंपनी ने प्री-आर्डर के इन आंकड़ों पर चुप्पी साध रखी है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रोल्स रॉयस कंपनी का कहना है कि ऑर्डर मिल चुके इलेक्ट्रिक कार ‘स्पेक्टर्स’ को साल की चौथी तिमाही में कोरियाई ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया जाएगा।
रोल्स-रॉयस के एशिया-पैसिफिक ऑपरेशंस के क्षेत्रीय निदेशक इरेन निक्केन ने लॉन्चिग इवेंट के दौरान संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण कोरिया में रोल्स-रॉयस की बिक्री में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह मजबूत होती देश की अर्थव्यवस्था तथा उद्यमियों की संख्या में तेजी से वृद्धि शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने दक्षिण कोरिया में हो रहे विकास को देखा है तथा कोरियाई सरकार के साथ निवेश करके भी देखा है। आने वाले वर्षों में यह देश जबरदस्त तरीके से विकास करेगा।
Rolls-Royce ने साल 2004 में दक्षिण कोरिया में अपने वाहनों की बिक्री शुरू की। इसके वर्तमान लाइनअप में फैंटम, घोस्ट और कलिनन शामिल हैं। रोल्स-रॉयस ब्रांड बीएमडब्ल्यू समूह से संबंधित है, जो कोरिया में बीएमडब्ल्यू, मिनी और रोल्स-रॉयस मॉडल भी बेचता है।
रोल्स रॉयस ने साल 2004 में कोरिया में महज पांच वाहन बेचे, लेकिन बिक्री में बढ़ोतरी जारी रही। बतौर उदाहरण साल 2020 में कंपनी ने कुल 171 वाहन बेचे और साल 2021 में 225 यूनिट तथा साल 2022 में यह संख्या बढ़कर 234 तक पहुंच गई। गौरतलब है बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाला ब्रांड साल 2030 तक अपनी पूरी लाइनअप को सभी इलेक्ट्रिक कारों से भरने की योजना बना रहा है। वोक्सवैगन समूह के बेंटले और जगुआर लैंड रोवर सहित अन्य ब्रांड भी इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं।
#RollsRoyce #launches #electriccar #worth #crore #spector #southkorea #model #price #southasia #economy #development #investment #BMW