टीवी शो ‘Shri Krishna’ के सुदामा याद हैं आपको, जानिए कहां हैं मुकुल नाग?
दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल सुपरहिट होने के बाद साल 1993 में प्रसारित टीवी शो ‘Shri Krishna’ बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ था। रामानन्द सागर के हिट शो ‘Shri Krishna’ में भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का एपिसोड दर्शकों को आज भी नहीं भूलता है। टीवी शो ‘Shri Krishna’ में सुदामा का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकुल नाग ने अपने जीवंत अभिनय से खूब सुर्खियां बटोरी थी।
इस हिट टीवी शो में मुकुल नाग ने सुदामा के किरदार को कैसे जीवंत बनाया इसका एक छोटा सा किस्सा हम आपसे शेयर कर रहे हैं। चूंकि सुदामा गंजे थे इसलिए मुकुल नाग को मेकअप के जरिए गंजा किया गया लेकिन उन्हें यह लुक पसन्द नहीं आया और उन्होंने इस किरदार में जान फूंकने के लिए खुद को गंजा कर लिया। यह देखकर सभी चौंक गए थे।
इसके बाद बतौर सुदामा का वेष धारण करने के लिए मुकुल को धोती पहनने को दी गई। मुकुल को लगा कि सुदामा तो गरीब ब्राह्मण हैं फिर वे इतनी साफ धोती कैसे पहन सकते हैं इसके लिए उन्होंने अपनी धोती को जमीन पर रगड़-रगड़ कर गंदा कर दिया। इसके बाद रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने उन्हें भिखारी समझ लिया था और सेट से बाहर निकालने के लिए बोल दिया इसके बाद मुकुल नाग ने उन्हें अपने बारे में बताया। अब आप समझ गए होंगे कि मुकुल नाग ने सुदामा के किरदार को अपनी वेशभूषा और अभिनय के जरिए कितना जीवंत बनाया होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि सुदामा के किरदार को हिट बनाने वाले मुकुल नाग आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इस स्टोरी में हम आपको मुकुल नाग के बारे में ही कुछ जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
कोविड-19 के दौरान टीवी शो ‘Shri Krishna’ का री- टेलीकास्ट
जानकारी के लिए बता दें कि साल 1993 में प्रसारित होने पॉपुलर पौराणिक सीरियल ‘Shri Krishna’ का दोबारा प्रसारण कोविड-19 के दौरान भी किया गया। कोविड के समय में भी लोगों ने टीवी शो श्रीकृष्ण को खूब पसन्द किया। टीवी शो श्रीकृष्णा में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर सर्वदमन बनर्जी तो इतना पॉपुलर हो गए थे कि लोग उन्हें ही असली कृष्ण समझने लगे थे। हांलाकि इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी सुदामा का किरदार निभाने वाले मुकुल नाग ने। इस टीवी शो को बनाने वाले रामानन्द सागर ने सुदामा के रोल के लिए मुकुल नाग को आफर तो किया था लेकिन उन्हें शंका हो रही थी कि वह ये किरदार निभा पाएंगे अथवा नहीं। लेकिन मुकुल नाग ने साबित कर दिया कि वहीं असली कलाकार हैं, लिहाजा यह टीवी शो सुपरहिट साबित हुआ।
चर्चित टीवी शो ‘साईं बाबा’ और ‘अली बाबा’ से भी खूब बटोरी सुर्खियां
टीवी शो ‘Shri Krishna’ हिट कराने के बाद एक्टर मुकुल नाग ने साल 2005 में एक और चर्चित टीवी शो ‘साईं बाबा’ में काम किया। साईं बाबा के किरदार में भी दर्शकों ने मुकुल नाग को खूब पसन्द किया। अंतिम बार साल 2022 में प्रसारित टीवी शो ‘अलीबाबा’ में मुकुल नाग दारा गाजी के किरदार में नजर आए थे।
हांलाकि मुकुल नाग ने एक से बढ़कर एक यादगार शो में काम किया है लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर अपना ज़्यादा समय व्यतीत करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके फ़ोलोवर्स की संख्या 1379 है जहां वो अपने जीवन से जुड़ी चीज़ों को पोस्ट करते हैं। गौरतलब है कि इंदिरा मिश्रा से शादी करने वाले मुकुल नाग की दो बेटियां हैं, जिनमें एक बेटी का नाम प्रियंवदा और दूसरी का नाम पाखी है।
#Sudama #TVshow #ShriKrishna #MukulNag #Saibaba #Alibaba #ramayan #mahabharat #ramanandsagar #re-telecast #SarvdamanBanerjee #COVID-19 #friendship #poor #ramayana #mahabharata #ShriKrishna #mukulnag #ramanandsagar #saibaba #india #airrnews