Rakesh Jhunjhunwala wife Rekha Jhunjhunwala has sold almost half of her husband stake in Nazara Technology to 3 6 percent

0
5

Rekha Jhunjhunwala: भारत के वारेन बफेट कहे जाने जाने राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए नजारा टेक्नोलॉजी में अपने पति की लगभग आधी हिस्सेदारी बेचकर 3.6 परसेंट कर दी है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, झुनझुनवाला ने 9-10 जून, 2025 को इस गेमिंग और ईस्पोर्ट्स फर्म में लगभग 1.4 परसेंट हिस्सेदारी कम कर दी यानी कि 12,36,500 शेयर बेच दिए. 

अब कंपनी में इतनी है राकेश की हिस्सेदारी

इससे पहले उन्होंने उन्होंने 2-6 जून, 2025 के बीच नजारा टेक्नोलॉजीज के 17,38,500 शेयर (टोटल शेयर कैपिटल का 1.98 परसेंट) बेचे थे. इसी के साथ अब नजारा एस्टेट में उनकी हिस्सेदारी 7.05 परसेंट से कम होकर आधी 3.66 परसेंट हो गई है. फाइलिंग में जानकारी दी गई, इसके अलावा, 9 जून, 2025 और 10 जून 2025 को 12,36,500 शेयरों के बेचे जाने के बाद नजारा टेक्नोलॉजी लिमिटेड में राकेश झुनझुनवाला की आज की तारीख में 32,08,620 शेयर हैं. यानी कि कंपनी की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 3.6621 परसेंट है.

कंपनी के शेयर का हाल 

हालांकि, फाइलिंग में यह नहीं बताया गया कि शेयर किस कीमत पर बेचे गए. आज बुधवार को बीएसई पर गेमिंग फर्म के शेयर पिछले बंद भाव से 0.47 परसेंट बढ़कर 1,273.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 15 परसेंट से ज्यादा का उछाल आया है. 

क्या करती है नजारा टेक्नोलॉजी? 

बता दें कि गेमिंग, ईस्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स मीडिया में काम कर रही नजारा टेक्नोलॉजी एक टेक्नोलॉजी कंपनी है. राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी के एक प्रमुख निवेशक रहे हैं. उनके निधन के बाद भी उनकी पत्नी ने उनकी हिस्सेदारी जारी रखी. जून 2022 तिमाही के अंत तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10 परसेंट से ज्यादा थी, लेकिन अब काफी कम हो गई है.

शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश 

शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त, 2022 को 62 साल की उम्र में निधन हो गया. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश झुनझुनवाला कम वैल्यू वाले शेयरों की पहचान पर उन पर पैसे लगाते थे और उन्हें समय के साथ बढ़ते रहने के लिए छोड़ देते हैं. उनकी निवेश की रणनीति कुछ ऐसी थी, जब शेयर बाजार में निवेशक पैसे गंवा रहे होते थे, तभी वह मुनाफे में रहते थे. उनकी कमाई का एक बड़ा जरिया ही शेयर बाजार था. 

ये भी पढ़ें: 

580 करोड़ रुपये के ऑर्डर का दिखा असर, 8 परसेंट की उछाल के साथ 300 रुपये पार पहुंची शेयर की कीमत



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here