Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi know who is IPS Vivek Syiem who solve Shillong Honeymoon Murder Case

0
4

शिलॉन्ग हनीमून मर्डर केस चर्चा में बना हुआ है. इस चर्चित मर्डर केस में गायब चल रही सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. दो जून को पुलिस ने एक खाई से उनका शव बरामद किया था. इस घटना के सात दिन बाद पुलिस ने सोनम रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

महज सात दिन में इस चर्चित मर्डर केस का पर्दाफाश करने के लिए शिलॉन्ग पुलिस की काफी तारीफ हो रही है. खास तौर पर शिलॉन्ग के उस पुलिस अधिकारी की, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर पूरे मर्डर केस की तफ्तीश की और गुत्थी को सुलझा दिया. क्या आप इस केस को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी के बारे में जानते हैं? 

इस पुलिस अधिकारी ने सुलझाया केस

राजा रघुवंशी मर्डर केस को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी का नाम विवके सिम है. विवेक सिम शिलांग के पुलिस अधीक्षक हैं और वह 2015 बैच के आईपीएस अधिकार हैं. विवके सिम को राज्य के तेजतर्रार और भरोसेमंद पुलिस अधिकारियों में गिना जाता है. उन्होंने इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण केसों को सॉल्व किया है. सोनम और विवेक रघुवंशी केस की जांच भी आईपीएस विवेक सिम को सौंपी गई थी. उनकी कार्यशैली को देखते हुए विवेक सिम को पांचवी बार यहां पोस्टिंग दी गई है. वह 19 दिसंबर, 2024 को शिलॉन्ग के एसपी बने थे. 

इतनी मिलती है सैलरी?

किसी जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) वहां सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है और प्रशासनिक व्यवस्था के हिसाब से यह पद काफी महत्वपूर्ण होता है. जहां तक शिलॉन्ग एसपी विवेक सिम की बात है तो वह एक प्रमोटी आईपीएस अधिकारी हैं. विवेक सिम मेघालय पुलिस सेवा द्वारा चयनित हुए थे, 2015 में उन्हें IPS के पद पर पदोन्नति मिली थी. बता दें, भारत में किसी आईपीएस अधिकारी की सैलरी उसकी रैंक और अनुभव के अनुसार तय होती है. विवेक सिम 2015 से आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पास लंबा अनुभव है. ऐसे में उन्हें 78,800 रुपये से लेकर 1,18,500 रुपये तक वेतन मिल सकता है. इसके अलावा एक आईपीएस अधिकारी को अन्य तरह के भत्ते, आवास जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं. 

यह भी पढ़ें: हत्या करने वाले या फिर सुपारी देने वाली सोनम को, जानें राजा रघुवंशी मामले में किसे मिलेगी ज्यादा सजा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here