Raipur : श्री श्री रविशंकर के शंखनाद महासत्संग में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम साय

    0
    16

    Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) 11 मार्च को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के शंखनाद महासत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि श्रीश्री रविशंकर परोपकार और मानवता की सेवा का ऐसा कार्य कर रहे हैं, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ध्यान और मेडिटेशन को हम भूलते जा रहे थे। आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के माध्यम से फिर से इसे स्थापित किया जा है। आज छत्तीसगढ़ सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत प्रदेश के गांव-गांव में जल संरक्षण, कृषि संवर्धन, शिक्षा, आजीविका – रोजगार, महिला सशक्तीकरण और नशा मुक्ति के कार्य उनकी संस्था द्वारा किया जाएगा। नवा रायपुर में आर्ट ऑफ लिविंग केंद्र के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravishankar) और सीएम साय ने आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास किया। यह केंद्र योग, ध्यान, कौशल विकास, आत्म विकास और सामुदायिक विकास को समर्पित रहेगा। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर महाराज ने आर्ट ऑफ लिविंग के सिद्धांतों की सारगर्भित जानकारी अपने संबोधन में दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को ध्यान (Meditation) कराया। ध्यान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं द्वारा उच्चारित ॐ ध्वनि से रायपुर का साइंस कॉलेज मैदान तरंगित हो उठा।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here