People here marry ghosts, this practice has continued for 3000 years
यहां के लोग करते हैं भूत-प्रेत से शादी, 3000 साल से जारी है यह प्रथा
कहते हैं कि ‘कोस-कोस पर बदले पानी और चार कोस पर बानी’, जाहिर इस दुनिया में जितने भी देश है, उससे कहीं ज्यादा रीति-रिवाज हैं। हम सभी को अक्सर ऐसी अजीबो-गरीब कहानियां सुनने को मिलती है, जिससे सोचकर ही डर लगने लगता है। दोस्तों, इस स्टोरी में हम आपको ऐसी अनोखी पम्परा से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी कुछ पल के लिए सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। जी हां, आपने कई तरह की शादियों के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में भूतों से शादी करने का ख्याल आया होगा, हो गए ना रोंगटे खड़े!
घबराने की जरूरत नहीं है, हमारे ही पड़ोसी देश चीन में ऐसी अनोखी परम्परा जारी है, जहां इंसान तो छोड़िए लोग marry ghosts से भी शादी करते हैं। जिस तरह से हमारे देश में शादियों में भव्य आयोजन किया जाता है, ठीक उसी तरह से चीन में भी चीन में भूतों से शादी करते वक्त कुछ इसी तरह से आयोजन होता है।
सोशल मीडिया के अनुसार, चीन में भूतों से शादी करने की परम्परा तकरीबन 3000 वर्षों से चली आ रही है। इस अजीबो गरीब परम्परा के अनुसार, दो अविवाहित मृतकों की शादी कराई जाती है। इसे घोस्ट मैरिज कहा जाता है। बता दें कि अविवाहित ही दिवंगत हो चुके लोगों की शादी जीवित लोग पूरे रीति रिवाज से कराते हैं।
खबरों के मुताबिक, इस marry ghosts में दुल्हन का परिवार बतौर दहेज आभूषण, हवेली, नौकर आदि लेता है। शादी के दौरान ‘दूल्हा’ और ‘दुल्हन’ की अंतिम संस्कार विधि होती है। इस भूत शादी में शानदार भोज भी दिया जाता है। इस शादी की सबसे बड़ी बात यह है कि दुल्हन की हड्डियों को दूल्हे की कब्र में डाला जाता है।
मीडिया खबरों के अनुसार, फेंग शुई मास्टर्स ही भूत विवाह को संपन्न कराने का काम करते हैं। फेंग शुई मास्टर्स इस शादी के लिए पहले मृतक दूल्हा-दुल्हन के परिजनों में बातचीत कराते हैं। चीन आयोजित होने वाला यह भूत विवाह एक तरह से श्रद्धांजलि कार्यक्रम ही है, जिसका मकसद है कि मृतक आत्मा को कभी अकेला न रहना पड़े।
भूत विवाह में विश्वास करने वाले चीन के लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से अविवाहित मृत आत्माओं को शांति मिलती है। यहां के कुछ लोगों यह भी सोच है कि यदि किसी शख्स का जिन्दा रहते विवाह नहीं हो पाया उसकी मौत के बाद शादी करानी जरूरी होती है।
चीन में मौजूद ghosts विवाह में विश्वास रखने वाले कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि यदि मृतक आत्मा की इच्छाएं पूरी नहीं की गईं तो उनके साथ भी बुरी घटनाएं घटित होंगी। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि भूत विवाह करने से अविवाहित मृतक आत्मा को शांति मिलती है।
#ghostmarriage #ghostwedding #china #ghostsmarry #FengShuiMasters