Now Tilak Varma of Mumbai Indians will play for hampshire in county cricket know how and for how many years the deal was done

0
3

Tilak Varma News: भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट हैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. तिलक आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. हालांकि, तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा था. इस सीजन 14 मैचों में तिलक दो अर्धशतकों की मदद से 397 रन ही बना सके. अब खबर आई है कि वह काउंटी क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.

हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) ने बुधवार को जानकारी दी कि तिलक वर्मा काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं. हैदराबाद के रहने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले 22 साल के तिलक वर्मा भारत के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल और चार वनडे मैच खेल चुके हैं. तिलक ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. 

एचसीए ने एक प्रेस रिलीज में कहा, “हैदराबाद क्रिकेट संघ को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एन ठाकुर तिलक वर्मा से ब्रिटेन काउंटी चैंपियनशिप लीग में खेलने के लिए हैम्पशायर काउंटी टीम ने संपर्क किया है. हैदराबाद क्रिकेट संघ उन्हें हैम्पशायर काउंटी के साथ शानदार जुड़ाव के लिए शुभकामनाएं देता है.”

बता दें कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि तिलक वर्मा काउंटी में कुछ मैच खेलेंगे या पूरा सीजन, क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. तिलक ने 18 प्रथम श्रेणी मैच में 50.16 की औसत से 121 के उच्चतम स्कोर के साथ 1,204 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और चार अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ भी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट

भारतीय बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू करने वाले हैं. गायकवाड़ इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब गायकवाड़ ने यॉर्कशायर के साथ डील साइन कर ली है. वह यॉर्कशायर टीम के लिए अगले महीने से खेलते हुए दिखेंगे. 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here