No ball in a Test match result not to give free hit What does the ICC rule say

0
8

No ball In Test Match Give Free Hit Or Not: क्रिकेट में हर एक बॉल की अपनीन अहमियत है. एक-एक बॉल पर मैच को पलटते देखा जाता है. वहीं अगर मैच में नो बॉल डल जाए तो बल्लेबाज को एक अतिरिक्त गेंद खेलने को मिल जाती है. वहीं ये नो बॉल टी20 क्रिकेट में डले तो नो बॉल के साथ फ्री हिट भी मिलती है, जिससे इस फ्री हिट पर इस शॉर्ट ओवर गेम को पूरी तरह से बदला जा सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल को लेकर आईसीसी का क्या नियम है, आइए जानते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में No Ball पर ICC का नियम

भारत-इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन टेस्ट सीरीज चल रही है. इसमें गेंदबाजों से नो बॉल भी हो रही है. लेकिन इसमें नो बॉल पर कोई फ्री हिट नहीं मिल रही, क्योंकि आईसीसी की नियम कहता है कि टेस्ट क्रिकेट में नो बॉल तो दी जाती है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज को फ्री हिट नहीं मिलती है.

टी20 और वनडे में Free Hit का नियम

वनडे इंटरनेशनल और टी20 क्रिकेट में नो बॉल को लेकर अलग नियम है, क्योंकि ये लिमिटेड ओवर गेम हैं, इसलिए इसमें बल्लेबाज को एक्स्ट्रा रन बनाने का मौका मिलता है. अगर गेंदबाज बॉलिंग लाइन-अप की तरफ वाली क्रीज से अपना पैर आगे निकलकर गेंद फेंकता है तो वो नो बॉल करार दी जाती है, जिसका खामियाजा भी बॉलर को फ्री हिट के जरिए भुगतना पड़ता है. इस गेंद पर ज्यादातर फायदे बल्लेबाज के पक्ष में होते हैं.

  • फ्री होने पर बल्लेबाज केवल रन आउट ही हो सकता है. अगर बैटर फ्री हिट पर बोल्ड या कैच आउट होता है, तब वह आउट नहीं माना जाता.
  • अगर गेंदबाज फ्री हिट वाली गेंद को भी नो बॉल या वाइड बॉल फेंकता है, तब अगली गेंद पर भी फ्री हिट जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड में तिलक वर्मा का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, डेब्यू में जड़ दिया दमदार शतक; ईशान किशन भी दिखा चुके हैं दम

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here